साहिबाबाद में राजेन्द्र नगर गोल चक्कर पर मुख्य रोड है जो कि pwd के अन्तर्गत आती है, इस रोड के उपर ही मेट्रो स्टेशन बना है, रोड के दोनों ओर मेट्रो ने रैंप बना दिए थे, जिस कारण पानी की निकासी बाधित हो गई थी, अब जब भी बरसात होती है रोड पर पानी भर जाता है और निकलने का कोई रास्ता नहीं है जिससे रोड टूट जाती है इस रोड के टूटने के कारण यहां पर रोज़ाना बहुत ज्यादा जाम लगता है, धूल और गाड़ियों के प्रदूषण ने यहां का हाल खराब कर दिया है लेकिन कोई भी विभाग इस समस्या को ठीक करने की जिम्मेदारी नहीं लेता है, इस समस्या के लिए मैंने नगर निगम, दिल्ली मेट्रो ओर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को भी लिखा पर सभी विभाग एक दूसरे की जिम्मेदारी बता कर पल्ला झाड़ लेते है। क्या नगर को समस्या को ठीक खुद ही करना होगा या कोई विभाग करेगा या योगी जी आएंगे फावड़ा लेकर, जब किसी भी विभाग में सामंजस्य ना हो तब डीएम और विधायक को ही आगे आना पड़ता है। तो कृपया अपनी जिम्मेदारी निभाए।
Ghaziabad Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.
they are increasing day by day, and always bark and try to bite people.