Address: HUMAYUN PUR OPPOSITE NCC OFFICE PARK |
महोदय,
हिमायूं पूर गांव, सफदरजंग एन्कलेव, नई दिल्ली में एन.सी.सी. पार्क के सामने मकान न. 113, 114, 115, 116, 117 व अन्य के आगे पी.एन.जी. की नई पाईप लाईन डाली गई है। लाईन बिछाने के कई महीने बाद भी खोदी गई सड़क को ठेकेदार द्वारा ठीक नहीं किया गया है। इस संबंध में ज्ञात हो कि बारिश का मौसम आने वाला है, जिसकी वजह से बारिश का पानी ठेकेदार द्वारा खोदी गई ट्रेंच के माध्यम से सभी मकानों की नींव में जाएगा, जिसके कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, मकान गिर सकते हैं, जिसकी सारी जिम्मेदारी IGL के ऊपर ही आएगी।
2) अत: महोदय से निवेदन है कि जिस ठेकेदार ने यह काम किया है, उसको निर्देश जारी किया जाए कि जल्द से जल्द उस सड़क को पहले जैसा बनाये, जिससे कि संभावित दुर्घटना को होने से रोका जा सके।
आशा है आप इस विषय में जल्द ही ठेकेदार को निर्देश जारी करेंगे।
धन्यदाव सहित । Was this information helpful? |
Contact me at [protected].