| Address: 283/701/62, ARTI NAGAR GHARI KANWARA, P/O MANAK NAGAR |
विनम्र निवेदन है कि मेरे द्वारा प्रेषित दिनांक21.01.2021, 21.08.2021, 11.10 2021, 18.11.2021, 01.12.2021, 03.12.2021 एवं दिनांक 27.12.2021का वा मेरे सम्मानित अधिवक्ता द्वारा प्रेषित विधिक नोटिस दिनांक 08.11.2020, 26.03.2021 एवं दिनांक 12.04.2021 का संज्ञान ग्रहण करने की कृपा करें। सम्बंधित प्रार्थना पत्रों के सन्दर्भ में यह वर्णित करना आवश्यक है कि मेरे द्वारा प्रेषित सभी प्रार्थनापत्रों को सम्बंधित सक्षम अधिकारियों द्वारा श्रीमान नगर अभियंता, अधिशासी अभियंता जोन 2 को संदर्भित किये गये है और उपरोक्त प्रकरण में वांछित कार्यवाही कार्यालय जोनल अधिकारी ज़ोन 2 के स्तर पर लम्बित है।
अतिक्रमण हटाने के क्रम में नोटिस दिनांक 09.02.2021 जोनल अधिकारी ज़ोन 2 नगर निगम के द्वारा कृम संख्या 12569 बुक संख्या 452 निर्गत भी की गई है।
नगर निगम द्वारा जनहित को देखते हुए बनाई गई सड़क पर एक तरफ इन्टरलाकिंग रोड़ और दूसरी तरफ डामर रोड़ है जिसके बीचों बीच अनाधिकृत अतिक्रमण है और रास्ता सुचारु वा सुरक्षित नहीं और अवरोधित है।
अतः समस्त सम्माननीय सक्षम अधिकारियों से विनम्र अनुरोध है कि अनाधिकृत अतिक्रमण हटवाने एवं सड़क बनवाने हेतु प्रभावी आदेश पारित करने की कृपा करें। अति कृपा होगी।
Lucknow Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.