मान्यवर,
ये 10- जे. सी. बोस मार्ग, लालबाग, लखनऊ (उ प्र) मोहल्ला के रहने वाले पीड़ितों की ओर से बड़े ही खेद के साथ लिख कर शिकायत करने हेतु बाध्य हूं कि माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत का संकल्प एवम माननीय मुख्य मंत्री जी का लखनऊ को Smart City बनाने का सपना लखनऊ नगर निगम द्वारा त्रुटिवश नजर अंदाज हो रहा है।
पिछले करीब एक - डेढ़ माह से अधिक व्यतीत हो चुका है, परंतु 10 जे.सी. बोस मार्ग स्थित Nishat Hospital से लगे हुए अति व्यस्त पूर्ण मार्ग (main road) की स्थिति नाली एवम जल्दी ही निर्माण किया गया त्रुटिपूर्ण सीवर लाइन के Blockage के कारण सड़क व area गंदे बदबूदार पानी से प्रति दिन भर जाता है। जिससे याता यात तो प्रभावित हो ही रही है साथ ही मुहल्ले में भयंकर बीमारी फैलने की संभावनाएं हैं।
अतः आपके अवलोकनार्थ तस्वीरें संलग्न करते हुए त्वरित उचित और consolidated कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए प्रेषित।
धन्यवाद...!
Lucknow Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.