शंकरपुरवा प्रथम अंतर्गत, फूलबाग कालोनी में कुर्सी रोड से ईरम कालेज वाली इंटरलॉकिंग स्ट्रीट पर कुर्सी रोड से मात्र १५० मीटर पर एक बहुमंजिला मकान ( श्री राज वीर सिंह वाली गली के सामने) बन रहा है। घर बनवाते समय ओनर ने हनुमान मंदिर से आने वाली बांयी तरफ की मुख्य जल निकासी नाली को लगभग ६० फिट तक पूर्णतया मिट्टी से बंद कर दिया है। जिससे पीछे के सभी घरों के सामने नाली में पानी भरा रहता है। कल (जून 1४, २०२१) को वरसात होने के बाद सारा पानी सड़क पर बह रहा था क्योंकि पानी निकलने का कोई रास्ता नही है। बिना बर्षा के भी पीछे की ओर नाली में साल भर पानी भरा रहता है। मच्छर इतने है की कोई घर के बाहर बैठ नहीं सकता है। डेंगू जैसी बिमारियों की संभावना हमेशा रहती है। आप से अनुरोध है की कृपया अपने स्तर से प्राथमिकता के तौर पर मेरी कम्प्लेन नगर निगम तक पंहुचाने की कृपा करें और अगर आप कुछ सहयोग कर सकते है तो करें क्योंकि बर्षा होने पर टेंशन बढ़ जाता है । सन्दर्भ हेतु मैं कुछ फोटो भी संलग्न कर रहा हूँ। I have made complain on June 4, but no action is taken. I am again writing because drain water is entering in my bath room due to chocked drain.
भवदीय
शिव प्रकाश सिंह
फूलबाग कालोनी, शंकरपुरवा प्रथम
कुर्सी रोड, गुडम्बा,
लखनऊ
Lucknow Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.