Reliance Industries — salary issue

Address:Jaipur, Rajasthan, 302013
Website:www.ril.com

डियर सर, नमस्ते।
सविनय न्रम निवेदन है कि मैं सम्पत सिंह राठौड़ पुत्र श्री स्वर्गीय जगदीश सिंह, निवासी झोटवाड़ा, जयपुर - राजस्थान।
मैं 29 जनवरी 2014 से 07 फरवरी 2018 तक मैं रिलायंस मार्केट स्टोर ( डिविजन ऑफ रिलायंस रिटेल लिमिटेड), प्लाट नं G 467, Road no. 12, VKI Area, Sikar Road, जयपुर राजस्थान 302013, में कार्यरत था।
मेरा Emp Code : 53006709 एवं स्टोर लोकेशन कोड जयपुर 3231 हैं। मेरे मोबाइल नं [protected] हैं।

मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक करता हूं, मेरे अलावा मेरे परिवार में मेरी माता जी, पत्नी एवं दो बच्चों (लड़का, उम्र 06 साल, लड़की, उम्र 02 साल) के साथ एक किराए के मकान में जयपुर रहता हूं। मेरे परिवार में आजिविका का साधन एवं सहारा की देखभाल की जिम्मेदारी मेरी ही हैं।

मैंने इस स्टोर में मेरी मन और लगन से अच्छा कार्य किया है। और इसी कारण Oct 2015 में मेरा प्रमोशन हुआ और चेकआउट डिपार्टमेंट के टीम लीडर से डिपार्टमेंट मैनेजर बना। मेरी ग्रेड B1 थी। मेरे डेली कार्य के अन्दर कस्टमर सर्विस डेस्क, केश आफिस, बैकरी डिपार्टमेंट बिलिंग, सेमी होलसेल, बल्क बिलिंग, HoReCa, किराना बिलिंग एवं डिलेवरी कार्य के अलावा स्टोर एडमिन एवं आपरेशन के कुछ कार्य मैं ही करता था।
वर्तमान में रिलायंस मार्केट जयपुर मेरी रिपोर्टिंग सुनिल चितौडा, एवं स्टोर मैनेजर मो. रज्जा खान को थी। स्टोर HR हर्ष मितरुका हैं। SLP मैनेजर जयलाल पूनिया हैं।

सर, अब मैं मेरे साथ गठित हुई घटना को विस्तारित रुप से बताता हूं,
सर, 07 दिसंबर 2017 को मेरे और
स्टोर मैनेजर मो. रज्जा खान के बीच में एक सेमी होलसेल की डिलेवरी को लेकर कहासुनी हो गई थी, लेकिन रज्जा खान ने मेरे से पर्सनली रंजीश एवं दुशमनी के कारण मुझे अपने SM Cabin में बुलाकर पहले मुझे गालियां (मां/बहन कि गन्दी गालियां) दी, फिर मेरे सिर के बाल पकड़ कर मुझे थप्पड़ मारकर मुझे धमकी दी कि तुम जानते हो कि मेरा नाम रजा खान हैं और मैं उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं, मुझे तुम जानते नहीं हो मैं बहुत गन्दा आदमी हुं, मेरी पहुंच रिलायंस में उपर तक हैं जो तुम सोच भी नहीं सकते। मैं तुम्हें स्टोर के केश आफिस से चोरी और गबन के झूठे मामले में नौकरी से भी निकाल सकता हूं। और पुलिस केस कर के जेल भी करवा सकता हूं। मुझे बोलते हैं कि मैं तेरी राजपूताई और बन्ना गिरी उतार दूंगा, तुम मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। रज्जा खान सर ने बोला कि मैंने मेरी पहली कंपनी मेट्रो केश एंड कैरी कंपनी में भी कुछ राजपूत लड़कों कि राजपूती और बन्नागिरी उतारी हैं। और इसके साथ ही मेरे साथ हाथापाई और मारपीट करने लग गए और मुझे कुर्सी से गिरा दिया।
मैंने उनको अकेले में और मेरे साथी मैनेजरों के सामने बहुत बार माफी भी मांगी कि सर मुझे माफ कर दो प्लीज़, मेरी क्या गलती है, मुझे मेरी गलती बता के मुझे गलती सुधारने का मौका दिजिए, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं सुना, और नहीं मेरे से कैश का हैंडआवर टैक आवर लिया और नहीं कौई लिखित डोक्यूमेंट लिया और घर पर जाओ, जब तक मैं और HR नहीं बोले तब तक तुम्हें आफिस नहीं आना है। कैश आफिस का काम संभालने की जिम्मेदारी मेरी हैं। तेरी सैलेरी और ड्यूटी चालु रहेगी।
मेरा हेलमेट और टिफिन बैग हाथ में पकड़ा कर के स्टोर से बाहर निकाल दिया और सभी स्टोर स्टाफ को बोला कि कोई भी सम्पत राठौड़ से फोन एवं WhatsApp पर बात नहीं करेगा, नहीं तो अच्छा नहीं होगा आप लोगों के लिए।

मैंने मेरे रिपोर्टिंग मैनेजर सुनिल चितौडा एवं स्टोर HR को फोन किया लेकिन उन्होंने कोई भी रेस्पोसं नहीं दिया और ना ही कोई भी हेल्प की।
घर पर आकर के मैंने मोबाइल से मेरे सभी सिनियर मैनेजमेंट को मैल के जरिए सुचित किया कि आज 07 Dec 2017 को दोपहर लगभग तीन बजे स्टोर मैनेजर मो. रजा खान ने HR Harsh Mitruka and Admin Sunil Chittora के सामने मुझे बिना कैश हैंड आवर टैक आवर एवं बिना किसी नोटिस एवं मौखिक बोल के सस्पेंड करने की धमकी देकर और बेइज्जती से नौकरी से निकाल दिया।
यह Email मेंने एरिया मैनेजर Kuldeep s jadeja, SLP मैनेजर Jailal Poonia, स्टोर मैनेजर Raza Khan, HR manager Harsh, Admin manager Sunil Chittora, CFO Manoj bhanawat, Commercial Head Ganesh padol, Senior HR Aproova Sir, Oscar Vaze. को ईमेल द्वारा सुचित किया।
वर्तमान में आज तक इस मैल का कोई भी रिप्लाई एवं रेस्पॉन्स नहीं आया।

सर, तीन महीने तक काफी इंतजार करने के बाद ना तो मुझे आफिस में ड्यूटी जोइन करने दी और ना ही मेरी सैलेरी दी। मेरे परिवार कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण और मेरी सैलेरी नहीं आने के कारण मेरे परिवार का खर्चा चलाना मेरे लिए मुश्किल हो गया क्योंकि बच्चौ कि स्कुल एवं ट्यूशन फीस खर्चा, घर के खर्चे, मंथली किश्ते, दवाईयां, आदि परिवार के खर्चे के कारण मैंने अपने दोस्तों से करिबन 90 हजार रुपए ब्याज पर उधार ले चुका हुं। अभी तक मैं मेरे बच्चों का स्कुल में एडमिशन नहीं करवा पाया हुं।
इतना सब कुछ हो जाने के बाद में स्टोर HR and Senior HO HR से सहायता मांगी, लेकिन किसी ने भी मेरी कोई भी सहायता नहीं की।
अंत में मैंने तीन महीने बाद परेशान हो कर के रिजाइन किया, ये आज कि तारीख तक मेरे रिजाइन स्वीकार नहीं किया गया। और ना ही मुझे रिलिव कर के रिलिविंग लैटर नहीं दिया गया।

सर जी, करीब चार महीने के बाद स्टोर मैनेजर एवं उसकी टीम कि तरफ से मेरे पर 8.96 लाख रुपए का गबन एवं चोरी का आरोप लगाया गया। पुलिस में FIR करने की कोशिश की जा रही हैं।
मैंने कोई भी और किसी भी प्रकार के रूपयों की चोरी एवं गबन नहीं किया है। मुझे जबरदस्ती दबाव में लेकर के मेरे से जूर्म कबुल करवाना चाहते हैं।। External Cash Audit में केवल 39657 रुपए शोर्ट आए थे जिसमें 27500/- मेरे कैशियर की मिस्टेक कि वजह से पहले से एक्स्टरा जमा किए हुए थे। टोटल कैश शोर्ट[protected] = 12157/- रुपए थे। मैं यह 12157 रुपए देने को तैयार भी था।
सर जी, इन्होंने 8.96 लाख गबन एवं चोरी का इल्ज़ाम लगाया हैं मेरे पर वो बिल्कुल ग़लत हैं। स्टोर मैनेजर रजा खान, SLP मैनेजर जयलाल पूनिया, स्टोर HR हर्ष मितरुका, स्टोर एडमिन सुनिल चितौरा, और पुलिस द्वारा मुझे बहुत परेशान और बदनाम किया जा रहा है। और मेरे पर दबाव डाल रहे हैं कि चोरी को स्वीकार कर वरना जेल में डाल देंगे ।
मैंने जांच पड़ताल में स्टोर टीम से जरूरत डोक्यूंमेन्ट, ईमेल, CCTV फुटेज, लिखित डोक्यूमेंट, इत्यादि जरुरतमंद चीज कि मांग की, लेकिन इन कि तरफ से जांच पड़ताल में मेरी सहायता नहीं की गई।
मैंने बहुत बहुत बार इनको समझाया भी है कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। प्लीज मुझे पर गन्दे आरोप मत लगाओ, मैं एक खानदानी परिवार से हुं, मैं ऐसा जुर्म और ऐसी गन्दी हरकत नहीं कर सकता। और मैंने यह लिखित में भी दिया है कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है।
सर जी, आप मेरा अटेंडेंस रिकॉर्ड देख सकते हैं पिछले तीन साल से मेरे से जबरदस्ती 56% आवर टाइम लगभग 12 से 18 घंटे का करवाया गया है, मेरे कार्य का समय केवल 8-9 घंटे का ही होता था। फिर भी स्टोर के कार्य के लिए मैंने कभी भी मना नहीं किया। जब भी इनकी तरफ से जांच पड़ताल के लिए मेरे पास फोन आते थे, तो मैंने हमेशा इनकी मदद की, सर।

सर जी, केवल यह स्टोर मैनेजर रजा खान, एडमिन मैनेजर सुनिल चितौरा, एच आर मैनेजर हर्ष मितरुका, SLP मैनेजर मि. जयलाल पूनिया, इन सब के मिल के कि गई साजिश है मेरे।
और इनकी सजा मैं और मेरा परिवार भुगत रहे है। मेरी 4 months सैलेरी ( 18, 000*4 = 72, 000/-) एवं full and final का पैसा मिला कर करीब 2.10 लाख रुपए आज तक मुझे नहीं मिले।

मैंने मदद के लिए रिलायंस रिटेल लिमिटेड के हेड आफिस और स्टोर आफिस में ईमेल और फोन के जरिए भी बहुत बार सहायता कि मांग कि लेकिन मुझे कोई भी रेस्पॉन्स नहीं मिला।

सर जी, आप मेरी व मेरे परिवार कि आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुझे इस पुलिस केस से बचाने की सहायता करें एवं मेरे रुकी हुई पैमेंट दिलवाने की कृपा करें।
महोदय जी, अगर पुलिस केस से अगर मुझे जन धन की हानि होती है तो मेरे अनाथ परिवार को पालने की जिम्मेदारी आप कि कंपनी कि ही होगी। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मेरे मन में उल्टे उल्टे ख्याल आ रहे हैं। पुरे दिन गलत बातें और ग़लत विचार आते रहते हैं। मैं इस समय बहुत डिप्रेशन में हुं। ब्याज पर उठाए हुए रुपयों के वापस लोटाने के लिए डेली फोन आ रहे हैं, लेकिन मेरे पास रुपए नहीं होने के कारण मैं उधार लिए हुए पैसे चुका नहीं पा रहा हूं। मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गई है।
रजा खान, जय लाल पुनिया, सुनिल चितौरा, हर्ष मितरुका और पुलिस, इन लोगों ने मुझे बहुत परेशान कर लिया है। अगर मेरे परिवार और मुझे कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी रिलायंस कंपनी कि और इन लोगों कि होगी।

सर, आप सभी से हाथ जोड़कर मेरा निवेदन है की कृपा मेरी सहायता करें और मुझे पुलिस केस से बचाने एवं पेमेंट करवाने की सहायता करें। मुझे बहुत हेरेसमेंट किया जा रहा है।
मुझे पुरी उम्मीद है आप से कि मेरी समस्या को हल करते हुए मेरी ईमैल का रिप्लाई ज़रूर करेंगे।
आपको कोई भी पुछताछ एवं बात करने होतो मुझे mobile no. [protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं। ईमेल : sampat.[protected]@yahoo.in

आपका बहुत बहुत धन्यवाद। जय हिन्द।

प्रार्थी
सम्पत सिंह राठौड़
मोबाइल नं [protected]
Emp Code : 53006709
store details : Reliance Market, Jaipur 3231
Store manager : Raza Khan
Store HR : Harsh Mitruka
Admin Manager : Sunil Chittora
SLP Team : Jai Lal Poonia.

Adress :
Mohammad Raza Khan
Reliance Market
G / 467, Road no. 12,
Vishwakarma industrial Area,
Sikar Road, Jaipur, Rajasthan 302013.
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Reliance Industries customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    Reliance Industries
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    25%
    Complaints
    622
    Pending
    0
    Resolved
    155
    Reliance Industries Phone
    +91 11 4356 1601
    +91 22 2278 5000 [Reliance Industries]
    +91 22 4477 0000
    Reliance Industries Address
    Maker Chambers - IV, Nariman Point, Mumbai, Maharashtra, India - 400021
    View all Reliance Industries contact information