सहारा प्रणाम,
महोदय, मै प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, पिता- श्री दशरथ लाल श्रीवास्तव, पता- ग्राम-नासिरुद्दीनपुर, पोस्ट-पृथ्वीपुर, जिला-गाजीपुर का निवासी हू, मैंने तुरहा टोली (६५५६) बक्सर पर सहारा इ-साइन में 11 अकाउंट जिसका मूलधन =१, ५०, ००० (एक लाख पचास हज़ार रूपए )है, दिनांक २३/०४/२०११ में जमा किया था, जिसकी दिनांक २३/०४/२०१९ में ब्याज सहित लगभग ३, ६४, ००० (तीन लाख चौसठ हज़ार रूपए) की परिपक्वता पूरी हो गयी है |
महोदय, 11 नवम्बर २०२० को मेरी एकलौती पुत्री का विवाह संपन्न हुआ था, विगत ३ वर्षो से मेरा स्वास्थ्य भी उपयुक्त नही रह रहा है, जिसके कारण मेरी अन्य संचित निधि मेरे इलाज में ही खर्च हो चूकी है, मैंने अपनी बेटी के शादी में कई मदों से क़र्ज़ लिया था जिसके उपरांत हि मेरी बेटी की शादी संपन्न हो पाई थी, आज सहारा परिवार के कारन नौबत यहाँ तक आ चुकी है हमारा घर से निकलना भी दूभर हो गया है, सहारा की राशी भुगतान न होने से कई तरह की परेसनियो का सामना हमे करना पड़ रहा है.
इस सन्दर्भ में मैने कई बार आपके रीजनल एरिया के ब्रांच ऑफिस के मनेज़र से संपर्क स्थापित किया परन्तु हर बार वो बस ताल मटोल करते नज़र आते है, उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में इस बार भी मैंने लिखित आवेदन दिया है . एवं आपको पुनः मेल लिख रहा हु .
मान्यवर, बहुत ही उम्मीद के साथ यह मेल आपको लिख रहा हु, आशा है आप मेरी इस अतिआवश्यक जरूरत को तुरंत पूरा कर देंगे, जिसके लिए मै सदैव सहारा परिवार का आभारी रहूँगा |
भुगतान संबंधी खाता विविरण :- अटैचमेंट में दिया गया है .
Sahara India Pariwar customer support has been notified about the posted complaint.