Gharpeshiksha.com Complaints & Reviews
| Address: Delhi |
| Website: gharpeshiksha.com |
This particular fradulent company (site) is claiment of providing students for tutor by chargng money from my account, but the reality is that, this particular site is totally fraud and use to grab money from the tutor without providing students for the tutor and also confiscating money from my account without my prior permission.
Fradulent site ;- gharpeshiksha.com
fadulent mob no :- [protected]
...
Fradulent site ;- gharpeshiksha.com
fadulent mob no :- [protected]
...
Helpful
Found this helpful?
For financial fraud
| Website: gharpeshiksha.com |
महोदय,
संक्षेप में बात यह है कि
gharpeshiksha.com ( जिनका ईमेल [protected]@gharpeshiksha.com है) कंपनी ने मुझे भ्रम में डालकर गलत जानकारी देकर जानबूझकर अपना प्रोडक्ट मुझे बेचा है, जो मैं नहीं लेना चाहता था।
तथा झूठ बोलकर टर्म्स एंड कंडीशन भी मनवा लिए( इसकी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है )
जब मुझे यह एहसास हुआ कि मैं ठगा गया हूं और अपना रिफंड मांगा टर्म्स एंड कंडीशन की दुहाई दे रहे हैं ।
विस्तृत में पूरा मामला निम्न है-
मैंने gharpeshiksha.com पर सर्फिंग की थी । यह कंपनी ट्यूटर्स को स्टूडेंट प्रोवाइड कराती है ।जिसके लिए ट्यूटर्स को इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है ।
मेरे द्वारा इस वेबसाइट पर सर्फिंग करने के बाद इनकी तरफ से मुझे कॉल आता है और मुझे स्टूडेंट्स प्रोवाइड कराने की बात करते हैं, तथा एक पेमेंट लिंक भी भेजते हैं, सब्सक्रिप्शन लेने के लिए । परंतु इनकी बातों से सहमत ना होने के कारण मैं इन्हें मना कर देता हूं ।
इसके 2 दिन बाद 30 मार्च को इस कंपनी के एक कार्यकर्ता वीरेंद्र नाम के एक व्यक्ति का कॉल आता है और मुझसे कहते हैं कि पवन जी आपके लिए ₹900 और ₹600 के दो ट्यूशन अवेलेबल हैं अगर आप पेमेंट कर देते हैं तो हम आपको तुरंत स्टूडेंट दिला देंगे । लेकिन फिर भी मैं इनसे असहमत होने के कारण इन्हें मना कर दिया । परंतु यह मुझे बार-बार कॉल करने लगे और सब्सक्रिप्शन के लिए कहने लगे । अंततः में इस बात पर इनका सब्सक्रिप्शन लेता हूं कि मुझे दो ट्यूशन तुरंत प्रोवाइड कराएंगे, जिसके लिए मैंने 13:27 पर ₹ 3540 इनके भेजे गए लिंक से पेमेंट करता हूं ।
पेमेंट करने के बाद जब मैं उनसे बात करता हूं तब यह कहते हैं की अकाउंट एक्टिवेट होने तक मुझे 24 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा ।
अगले दिन 1 अप्रैल 2022 को दोपहर में इनकी कंपनी की तरफ से एक ईमेल आता है, जिसमें टर्म्स एंड कंडीशन लिखे होते हैं और मुझे रिप्लाई में एग्री करने के लिए कहते है। परंतु में अपने साथ धोखाधड़ी होने की आशंका के कारण मैं अपनी सहमति रिप्लाई में करने से से मना कर देता हूं ।
जब मैं सहमति नहीं देता तो वीरेंद्र जी मुझे दोबारा कॉल करते हैं और मुझसे कहते हैं कि मैं एग्री करूं।
परंतु मैं उनसे कहता हूं कि पहले आप मुझे ट्यूशन दें तभी मैं एग्री करूंगा तब वीरेंद्र जी कहते हैं कि पवन जी मैं आपका काम करा कर दूंगा ।जब तक आप एग्री नहीं करेंगे या मेरे लिए पॉसिबल नहीं होगा।
इन कन्वरसेशन की फोन रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है । इस शर्त पर मेल पर मैंने अपनी सहमति भेज दी । सहमति देने के बाद से कंपनी के अन्य स्टाफ तो मुझसे बात करते हैं परंतु वह स्टूडेंट देने की बात पर मुझे वेट करने के लिए कहते हैं । और वीरेंद्र जी तो बात ही नहीं करते जब मैं इनसे रिफंड के लिए बोलता हूं तो यह बोलते हैं कि आपने सहमति प्रदान की है इसलिए हम रिफंड नहीं करेंगे । महोदय आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि पिछले महीने में मैंने ट्यूशन पाने के लिए इंतजार किया और इनके सर्विस का सहारा भी लिया परंतु उस पर भी मुझे स्टूडेंट के केवल ऐसे नंबर मिले जिनमें से लगभग 15 नंबर से केवल एक स्टूडेंट इनके माध्यम से मुझसे डेमो लिया परंतु उसने अपने पैरंट्स से मेरी बात नहीं कराई जिनसे मैं शुल्क की बात कर सकूं
कृपया मेरा रिफंड उचित मुआवजा के साथ दिलवाने की कृपा करें।
संक्षेप में बात यह है कि
gharpeshiksha.com ( जिनका ईमेल [protected]@gharpeshiksha.com है) कंपनी ने मुझे भ्रम में डालकर गलत जानकारी देकर जानबूझकर अपना प्रोडक्ट मुझे बेचा है, जो मैं नहीं लेना चाहता था।
तथा झूठ बोलकर टर्म्स एंड कंडीशन भी मनवा लिए( इसकी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है )
जब मुझे यह एहसास हुआ कि मैं ठगा गया हूं और अपना रिफंड मांगा टर्म्स एंड कंडीशन की दुहाई दे रहे हैं ।
विस्तृत में पूरा मामला निम्न है-
मैंने gharpeshiksha.com पर सर्फिंग की थी । यह कंपनी ट्यूटर्स को स्टूडेंट प्रोवाइड कराती है ।जिसके लिए ट्यूटर्स को इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है ।
मेरे द्वारा इस वेबसाइट पर सर्फिंग करने के बाद इनकी तरफ से मुझे कॉल आता है और मुझे स्टूडेंट्स प्रोवाइड कराने की बात करते हैं, तथा एक पेमेंट लिंक भी भेजते हैं, सब्सक्रिप्शन लेने के लिए । परंतु इनकी बातों से सहमत ना होने के कारण मैं इन्हें मना कर देता हूं ।
इसके 2 दिन बाद 30 मार्च को इस कंपनी के एक कार्यकर्ता वीरेंद्र नाम के एक व्यक्ति का कॉल आता है और मुझसे कहते हैं कि पवन जी आपके लिए ₹900 और ₹600 के दो ट्यूशन अवेलेबल हैं अगर आप पेमेंट कर देते हैं तो हम आपको तुरंत स्टूडेंट दिला देंगे । लेकिन फिर भी मैं इनसे असहमत होने के कारण इन्हें मना कर दिया । परंतु यह मुझे बार-बार कॉल करने लगे और सब्सक्रिप्शन के लिए कहने लगे । अंततः में इस बात पर इनका सब्सक्रिप्शन लेता हूं कि मुझे दो ट्यूशन तुरंत प्रोवाइड कराएंगे, जिसके लिए मैंने 13:27 पर ₹ 3540 इनके भेजे गए लिंक से पेमेंट करता हूं ।
पेमेंट करने के बाद जब मैं उनसे बात करता हूं तब यह कहते हैं की अकाउंट एक्टिवेट होने तक मुझे 24 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा ।
अगले दिन 1 अप्रैल 2022 को दोपहर में इनकी कंपनी की तरफ से एक ईमेल आता है, जिसमें टर्म्स एंड कंडीशन लिखे होते हैं और मुझे रिप्लाई में एग्री करने के लिए कहते है। परंतु में अपने साथ धोखाधड़ी होने की आशंका के कारण मैं अपनी सहमति रिप्लाई में करने से से मना कर देता हूं ।
जब मैं सहमति नहीं देता तो वीरेंद्र जी मुझे दोबारा कॉल करते हैं और मुझसे कहते हैं कि मैं एग्री करूं।
परंतु मैं उनसे कहता हूं कि पहले आप मुझे ट्यूशन दें तभी मैं एग्री करूंगा तब वीरेंद्र जी कहते हैं कि पवन जी मैं आपका काम करा कर दूंगा ।जब तक आप एग्री नहीं करेंगे या मेरे लिए पॉसिबल नहीं होगा।
इन कन्वरसेशन की फोन रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है । इस शर्त पर मेल पर मैंने अपनी सहमति भेज दी । सहमति देने के बाद से कंपनी के अन्य स्टाफ तो मुझसे बात करते हैं परंतु वह स्टूडेंट देने की बात पर मुझे वेट करने के लिए कहते हैं । और वीरेंद्र जी तो बात ही नहीं करते जब मैं इनसे रिफंड के लिए बोलता हूं तो यह बोलते हैं कि आपने सहमति प्रदान की है इसलिए हम रिफंड नहीं करेंगे । महोदय आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि पिछले महीने में मैंने ट्यूशन पाने के लिए इंतजार किया और इनके सर्विस का सहारा भी लिया परंतु उस पर भी मुझे स्टूडेंट के केवल ऐसे नंबर मिले जिनमें से लगभग 15 नंबर से केवल एक स्टूडेंट इनके माध्यम से मुझसे डेमो लिया परंतु उसने अपने पैरंट्स से मेरी बात नहीं कराई जिनसे मैं शुल्क की बात कर सकूं
कृपया मेरा रिफंड उचित मुआवजा के साथ दिलवाने की कृपा करें।
Helpful
1 other people found this review helpful
1 found this helpful
Write a comment
Post your Comment
Gharpeshiksha.com Recent Comments
- Financial fraud
This particular fradulent company (site) is...2
- For financial fraud
महोदय, संक्षेप...1