| Address: Ward no. 11, Home no. 403, Ellenabad Haryana (125102) |
माननीय महोदय,
मेरा नाम अजीत बेनीवाल है। मैं 12वीं कक्षा का छात्र हूं, मेरे पास इतिहास का विषय है। मैं आपका ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हूं कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम में कहीं भी स्थानीय हिंदू राजाओं का उल्लेख नहीं है। जिन महान स्थानीय राजाओं ने विदेशी आक्रमणकर्ताओं से युद्ध लड़ा व भारत की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया। जिनकी कथाएं सुनके भारत का हर बच्चा गौरव व साहस से भर उठता है, उनके बारे में हमारी इतिहास की पुस्तकों में एक शब्द भी नहीं है।
न जाने कितने ही राजा महाराजा हुए जिन्होंने सच्चे मन से देश सेवा की परंतु फिर भी आज सीबीएससी की पुस्तकों में कहीं उनका नाम नहीं है। जैसे कि, जाट राजा सूरजमल जिसने दिल्ली को जीता, पृथ्वीराज चौहान, महाराजा रणजीत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई जो अंग्रेजों के समक्ष कभी नहीं झुकी, वीर शिवाजी, जाट महाराजा राजाराम जिसने मुगलों को हराकर अकबर की कब्र खोद डाली, महाराणा प्रताप जिसने आजीवन मुगल शासन का विरोध किया, व खोखर जाट जिन्होंने मोहम्मद गौरी को मारा था।
मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है, कि सभी महान स्थानीय शासकों के बारे में सीबीएसई की पुस्तकों में लिखा जाए, ताकि आज भारत देश का हर विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत इनकी कथाओं को पढ़कर कुछ शिक्षा व ज्ञान प्राप्त कर सके। मेरी ह्रदय से यह इच्छा व आशा है कि आप जल्द- से -जल्द इस गंभीर समस्या इसको लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे।