| Address: Chhedipurwa, In front of lohiya dharmshala, 271001 |
श्रीमान जी, निवेदन है कि आपके प्रतिष्ठित अखबार दैनिक जागरण के हम सभी नियमित पाठक हैं। हम इस उम्मीद में अखबार पढ़ते हैं, की शहर की संजीदा खबरे हमें निष्पक्ष तरीके से मिलेंगी।
गोंडा जनपद के नगर क्षेत्र में 113 दुकानों के अवैध अतिक्रमण को प्राप्त स्टे मा0 उच्च न्यायालय द्वारा हटाये जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और उसने सभी 113 अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना बनाई।
यह खबर सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान जैसे सभी अखबारों में छपी लोगों ने इसे पढ़ा, लेकिन मैं दैनिक जागरण का नियमित पाठक होने की वजह से इस महत्वपूर्ण खबर से वंचित रह गया। अन्य अखबार के पाठकों से मेरी भहस भी हो गयी, मैंने कहाँ की ऐसा नही है, अगर यह सच होता तो हमारे अखबार में भी यह खबर छपती। लेकिन बाद में पता चला कि यह खबर सत्य है, और लोगों का कहना है गोंडा प्रभारी दैनिक जागरण और संबंधित संवाददाता ने अतिक्रमणकारियों से कुछ लाभ प्राप्त कर उस खबर को नही छापा है।
मेरा आपसे निवेदन है कि इस मामले की छानबीन किया जाए और ऐसे प्रभारी के खिलाफ कार्यवॉइ भी करने की कृपा करें, जो अपने पाठकों को महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रखते हैं।
धन्यवाद।
Dainik Jagran customer support has been notified about the posted complaint.