| Address: 456/264, प्रथम तल, जज साहब वाली गली, सज्जाद बाग़, लखनऊ |
मैं शान अली निवासी 456/264, प्रथम तल, जज साहब वाली गली, सज्जाद बाग़, लखनऊ शिकायत दर्ज करना चाहता हूँ कि हमारे मोहल्ले में कचरा गाडी नहीं आती है, कोई प्राइवेट कर्मचारी रिक्शा से कचरा उठता है जबकि कचरा गाडी को गली में से गुज़रते हुए देखा गया है।
इसके आलावा वह कचरा उठाने वाला पैसे की डिमांड कर रहा है लेकिन पर्ची देने से मना कर रहा है। पूछे जाने पर कह रहा है कि पर्ची बनाने वाला आदमी बीमार है नहीं आएगा, उसका नाम और नंबर भी बताने से भी मना कर रहा है। बिना पर्ची के पैसा न देने पर कचरा न उठाने की धमकी भी दे रहा है।
सम्भंदित अधिकारीयों से अनुरोध कई की इस समस्या का संज्ञान लें। इस शिकायत की प्रीति जिला अधिकारी कार्यालय को भी भेजी जा रही है।
तुरंत कार्यवाही और निबटान का अभिलाषी।
Lucknow Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.