| Address: 614/221, Priti Nagar-I, Tadikhana, Sitapur Road, Lucknow, U.P. |
मैं 614/221, प्रीति नगर - 1, ताड़ीखाना, सीतापुर रोड, नियर एना मार्किट, लखनऊ का निवासी हूँ, मेरे घर के बगल से पुरे क्षेत्र का गन्दा पानी, मलबा और तमाम गन्दी बह केर जाती है। 3 से 4 दिन पहले हुई थी, जिसका सारा गन्दा मलबा और कचरा मेरे गेट पर निकल कर डाल दिया और मेरे बगल में निकल कर डाल दिया गया था। जिसको उठाने की जिम्मेदारी नगर निगम की थी।
हम इन्स्सन हैं जो यहाँ रहते हैं, वैसे ही नाले की दुर्गन्ध के कारण यहाँ जीना मुश्किल हो गया ह।
उसकी वजह ये है कि इस पुरे इलाके की गन्दगी इसमें डाली जाती है और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां समय से नहीं आती हैं, आयी भी तो सिर्फ मैं रोड से कचरा लेती हैं और चली जाती है।
नाले कि दुर्गन्ध उसके खुले होने कि वजह से ज़्यादा आती है, पैर आके कर्मचारी ये कह केर कि कूड़ा कल उठ जायेगा वो कूड़े को मेरे गेट पर और घर कि पूर्वी दीवाल के बगल में डाल कर चले गए है। ३ से ४ दिन हुए वो गिला कचरा इतना दुर्गन्ध दे रहा है कि सांस लेना मुश्किल है।
आप से विनम्र अनुरोध है कि कृपया कर इस कचरे को उठायें और मुमकिन हो तो साथ ही नाले को ढकवाने का भी प्रबंध करें।
Lucknow Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.