MRF Tyres — complaint

Address:VPO BODA, Tehsil Palampur, Distt Kangra, Kangra, Himachal Pradesh, 176061

महोदय, मेरी नई मारुती स्विफ्ट कार में एमआरएफ के टायर कंपनी से ही लगे हुए आये थे। लेकिन कार का पीछे वाले एक टायर में साइड में एक बबल आ गया।इसकी शिकायत मैंने मारुति के शोरूम पालमपुर हिमाचल प्रदेश में की। यहां से मुझे एक टोल फ्री no. दिया गया जिसपर कॉल करने पर उन्होंने मुझे एमआरएफ के डीलर जो वर्दमान टायर के नाम से ठाकुरद्वारा, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में है। मैं और मेरा एक सहयोगी कार लेकर यहाँ पहुंचे और डीलर को टायर दिखाया, उसने टायर कंपनी को जांच के लिये टायर भेजने की बात कही। मैंने उन्हें जल्दी गाड़ी का टायर खोलने का निवेदन किया। जिसपर डीलर ने कहा अभी टाइम लगेगा मैं नही खुलवा सकता आप कहीं और खुलवा लो, मैंने उन्हें इस मामले की कंपनी को शिकायत की बात कही, तो उन्होंने कहा आपने जो करना है करो। लेकिन कुछ बहस के बाद लगभग आधे पोन घण्टे बाद उन्होंने टायर खोला और रिम मुझे वापस कर दिया। टायर गाड़ी से खोला गया और हमारे सामने निकाला गया। जब टायर एक सप्ताह से अधिक समय बाद वापस आया और मैंने स्वंय डीलर से संपर्क किया तो मुझे बताया गया कि टायर में कील लगी है इसलिये टायर को रिजेक्ट कर दिया गया है।श्रीमान जी टायर में लगभग 6 इंच से बड़ी कील है, जब टायर निकाला तब कुछ नहीं था, अगर छोटी कील होती तो नज़र नही आती मान सकते थे। गाड़ी में यही टायर लगा था गाड़ी चलाकर लायी गयी। टायर आज भी मेरे पास पड़ा है। मैने डीलर को कहा भाई टायर खोला उस समय कुछ नहीं था अब कहा से आई कील और हमारे टायर में तो बबल है और वो साइड में है कील टायर के बीच मे है।डीलर ने मुझे कहा कि मैं कुछ नई कार सकता आप टायर ले जाइए। मैंने उन्हें किसी कंसर्न व्यक्ति का no. मांगा जिससे में बात कर सकूं।उन्होंने बरमाणा में आपके किसी रेपर्सेंटेटिव का no. दिया । उन्होंने मुझसे बात की टायर की कुछ फोटो ग्राफ्स भी मंगवाई और मुझसे पालमपुर मिलने की बात कही।लेकिन आज तक कोई नहीं आया।श्रीमान जी आप डीलर की शॉप की सीसीटीवी फुटेज भी देख सकते हैं कि टायर निकालते समय टायर में कील थी या नहीं।श्रीमान जी टायर की तो कोई बात नही 3 से 4 हजार के बीच होगा मैं डलवा लूंगा लेकिन मेरा कंपनी पर वर्षो का भरोसा खत्म हो गया और जिस तरह सब हुआ। यह आपके लिये एक ग्राहक की फीडबैक है।अनिल धीमान, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश।[protected]
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (8)
MRF Tyres customer support has been notified about the posted complaint.
Complaint comments 

Comments

Customer name : mukesh singh gurjar
chassis number : MBNAK48ACKTK2389
MOB. NO. : [protected]
Add. : nau gaon sitla mata road gwalior

Dear Sir/Madam
We are using your MRF company tyres for our Vehicles for a long time but it seems that the Quality of your tyres is not right. Everyday the MRF tyres of our Vehicles get burst, and we send their Claims to your MRF Tyres Agency, then the MRF tyres are not being Claimed. So you are requested to get our tyres Checked again by Experienced Engineers.

Details are :-
Ref No :- 749191, 863559
Date :-03/06/2022, 23/07/2022
Tyre Size :- 8.25-16

MAKE MRF
Vehicle No :- UP80FT1408
Name :- RAJKAMAL BUILDING MATERIAL

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    MRF Tyres
    customer care contact
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    11%
    Complaints
    1066
    Pending
    0
    Resolved
    115
    MRF Tyres Phone
    +91 44 2829 2777
    MRF Tyres Address
    New No. 114 (old No. 124) Greams Road, Chennai, Tamil Nadu, India - 600006
    View all MRF Tyres contact information