| Address: New Delhi, Delhi, 110085 |
श्री मान जी,
आपको हम अपनी पॉकेट-8, Sector-23, Rohini के बारे में बताना चाहते है, की हमारी पॉकेट-8 के सामने ग्रीन बेल्ट होने की वजह से मच्छरों का आंतक मचा हुआ है, पिछले साल भी हमारी पॉकेट के कई निवासिओं को डेंगू की शिकायत हो चुकी है, इस साल कोई भी डेंगू से बीमार ना हो, आपसे नम्र अनुरोध है, की फोगिंग करवाई जाए.
पिछले साल भी बहुत देरी से फोगिंग हुई थी, अतः पुरे निवासिओं की तरफ से अनुरोध है की इस महीने जल्द से जल्द फोगिंग करवाई जाए, ताकि सभी निवासी सुरक्षित और स्वस्थ रह सके.
thanks & regards
sanjay golyan
[protected]
Apr 16, 2018
Updated by gokuldham RWA श्री मान जी,
पॉकेट-8, सेक्टर-23, रोहिणी की RWA आपसे नम्र निवेदन कर रही है, की हमारी पॉकेट-8 में 30 से भी ज्यादा कुत्ते और कुतीआ है, और उनकी वजह से हमारे पॉकेट के बुजुर्ग, महिलायें और बच्चे डर के साये में रह रहे है, आये दिन किसी ना किसी को कुत्ते काट लेते है, और पूरी रात भर लोगों को सोने नहीं देते, और कुतिया के बच्चे देने से इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है.
आपसे निवेदन है की जल्द से जल्द इन कुत्तों के आंतक से हमारी पॉकेट को बचाया जाये, इनको यंहा से कंही और शिफ्ट करवाया जाये.
thanks & regards
RWA, Pocket-8, Sector-23, Rohini
[protected]