| Address: New Delhi, Delhi, 121001 |
| Website: www.mathurayurveda.com |
नमस्ते सर, मेरा नाम रामबाबू है। मैंने अपनी पुत्री मीनू के लिए 5 जुलाई 2015 को माथुर आयुर्वेद से ₹ 6000 की दवाई ली थी जिसका पता है - माथुर आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड, GH-5&7/493, मीरा बाघ, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-110087, फ़ोन नंबर - [protected], ईमेल पता - [protected]@mathurayurveda.com, वेबसाइट - www.mathurayurveda.com, डॉक्टर कुमार मोबाइल नंबर - [protected]. 3 बार खुराक लेने पर उलटी-दस्त होने शुरू हो गए तो मैंने दवाई कूरियर से 22/8/2015 को वापिस कर दी और 24/8/2015 को उनको दवाई मिल गयी। माथुर आयुर्वेद के कथानुसार फायदा ना होने पर दवाई वापिस कर सकते है। डॉक्टर कुमार को मोबाइल नंबर - [protected] पर 5-6 बार कॉल किया पर उठाते नहीं है और अगर उठा लेते है तो बहाने बनाते है कि मैं बाहर हूँ, मेरे पास टाइम नहीं है। आपसे प्रार्थना है कि आप सख्त कदम उठा कर ₹ 6000 मीनू के खाते में भिजवाने की कृपा करें।
धन्यवाद्,
भवदीय-
रामबाबू
[protected]
Delhi Police customer support has been notified about the posted complaint.