सेवा में, दिनांक[protected]
श्रीमान क्षेत्राधिकारी, नगर निगम ग़ाज़ियाबाद, वसुंधरा जोन, सेक्टर -10, वसुंधरा, ग़ाज़ियाबाद, (उत्तर प्रदेश- 201012)
विषय: वसुंधरा सेक्टर 2B एवं 2C के बंद नाले एवं सीवर लाइन को खुलवाने के सन्दर्भ में
महोदय,
अवगत कराना चाहता हूँ कि हमारे संस्थान "श्री लक्ष्मी सेलिब्रेशन रेजीडेंसी" बहुमंजिली निर्माणाधीन आवासीय परिसर के सामने मुख्य मार्ग के किनारे ग़ाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा निर्मित नाला/सीवर लाइन बंद पड़े होने के कारण दिनांक[protected] को भारी वर्षा के पश्चात आस-पास की कॉलोनियों का समस्त पानी हमारे संस्थान के बेसमेंट में इकठ्ठा हो गया था, जिसके कारण मिट्टी कटने से सड़क को भी क्षति पहुंची है |
पुनः कल दिनांक[protected] को भारी वर्षा के पश्चात् पूर्ववत स्थिति हो गई है | प्रशासन वर्षा ऋतू के आगमन के पहले से ही वस्तुस्थिति से भलीभांति अवगत है क्योंकि विभाग को इस सन्दर्भ में पहले भी सूचित किया जाता रहा है तथापि नाले एवं सीवर बंद पड़े हैं, जिसका खामियाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है |
अतःएव महानुभाव से विनम्र निवेदन है कि विभाग द्वारा बंद नालों एवं सीवर को जल्द से जल्द खुलवाकर कृतार्थ करें | जिससे कि भविष्य में पानी की निकासी बिना किसी अवरोध के सुचारु रूप से हो सके |
सधन्यवाद,
(प्रमोद पंवार) एस्टेट मैनेजर [protected] श्री लक्ष्मी ऑरकॉन प्राइवेट लिमिटेड
प्लाट नंबर: 2B /आईएनएस-6, सेक्टर-2B, वसुंधरा, ग़ाज़ियाबाद-201012
प्रतिलिपि: नगर आयुक्त, ग़ाज़ियाबाद नगर निगम, नवयुग मार्किट, ग़ाज़ियाबाद-201001
Ghaziabad Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.