| Address: Pune, Maharashtra |
महोदय मैंने 30/08/2014 को माइक्रोमैक्स ऍ77 फोन बुक किया था तथा बैंक ड़ेविट कार्ड के द्वारा 999/- की राशि का भुगतान भी किया था, इसका मुझे ईमेल के द्वारा कन्फरमेशन भी आया था, मेरा बुकिंग न. LBM29087577 था । मैंने उनके कस्टमेयर केयर को फोन करके आगे हो रहे प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की परंतु अनेको बार प्रयास करने के बाद सिर्फ एक फोन लगा तथा मुझे बताया गया की आपका एप्लीकेशन प्रोसेस हो रहा है तथा आपके पास 09/09/14 तक हमारा प्रतिनिधी आकर आपसे आगे की कार्यवाही पूरी करेगा ।, महोदय न तो उनका कोई सदस्य आगे की कार्यवाही के लिए मिला और न ही उनकी तरफ से कोई फोन करके कोई जानकारी दी गयी । लेकिन एक SMS मेरे फोन पर 09/09/14 को आया कि आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया गया है, मै तो यह जानना चाहता हूँ उन्होंने बिना किसी कार्यवाही या इंक्वायरी के मेरा बुकिंग रिजेक्ट क्यों कर दिया ? इससे तो यह लगता है कि यह पूरी तरह से फ्रॉ़ड/ठग कंपनी हे जो कि भोले भाने लोको को मंहगे मोबाईल के सपने दिखा कर उनसे उनका धन ठग रही है । अब उनसे मेरे पैसे वापस मिलने की कोई उम्मीद तो नहीं है लेकिन उस कंपनी के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये, ।
Aug 14, 2020
Complaint marked as Resolved
LetsBuyMobile customer support has been notified about the posted complaint.