| Address: 356/340/322 ashok vihar colony, alamnagar, lucknow-uttar pradesh-226017, 356/340/322 ASHOK VIHAR COLONY, ALAMNAGAR, LUCKNOW-UTTAR PRADESH-226017 |
सेवा में,
नगर निगम अध्यक्ष,
लखनऊ
विषय -सड़क निर्माण हेतु नगर निगम को पत्र
महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन है की हम 356/340/322 अशोक विहार, चित्रांश स्कूल, अन्ना सोती तालाब, सारी पुरा लखनऊ के निवासी है हम आपको सूचित करना चाहते है कि हम यहाँ कई वर्षो से रह रहे है परन्तु अभी भी हमारी गली कच्ची है | इस गली को बनवाने के हमने कई प्रयास किये परन्तु संभव नहीं हो पाया | गली कच्ची होने के कारण हमें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा |बरसात में तो पानी भरा रहता है जिसकी वजह से बच्चो को आने जाने में तथा गाड़ियों का भी आना जाना मुश्किल हो रहा है |
अतः आपसे विनय पूर्वक अनुरोध है की कृपया करके हमारी गली को भी बनवाने का प्रयास करे | जिससे हमारी समस्या का समाधान हो सके |
दिनांक - 18/05/2021
भवदीय
Prachi Prajapati
मोबाइल नंबर - [protected]
Lucknow Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.