Mar 09, 2018
Updated by shivlalgautam श्री मान प्रवन्ध निर्देशक कार्यकर्ता महोदय।
सेवा में सविनय निवेदन यह है कि मै शिवलाल आपके संस्था जिसका विवरण है
जालन्धर सेक्टर (2702), पंजाब राज्य
यहां मैने सहारा एम. वेनिफिट स्कीम किया था एजेंट आर. एस. चौधरी द्वारा पांच साल (60महने) के लिए मासिक रू.500 का खाता खुलवाया था जिसकी समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी माननिय सेक्टर वर्कर महोदय एस. बी. तिवारी जी एवं माननिय ब्रान्च वर्कर मोहमद अली जी ने कई महीनों से भुगतान रोक रखा है। जब-जब सस्था मे जाता हुं तो मुझे परेशान किया जाता है। "हमे लाभ नही होगा तो हम आपका भुगतान कैसे करे" कहा गया और कभी कहा गया कि जब मेन ब्रान्च से पैसा भेजेगें तब आईए।कभी कहते हैं कि हम फोन करके बुलालेंगें तो कभी कहते है साल लग जायेगा।
मेरा पास बुक, बैंक कपी, आधार कार्ड, पेन कार्ड एंव फोटो लगायत सम्पूर्ण डकुमेन्ट रखा गया है और रेमन्यु टिकट पर हस्ताक्षर करा लिया गया है।
मैने अपने सारे कागजात 2017 साल के अक्टूबर महने में जमा करवाया था । मुझे कहा गया था कि बस एक महीने का वक्त लगेगा उसके बाद शिघ्र भूगतान होगा। जब मै एक महने बाद सस्था में गया तो माननिय सेक्टर वर्कर महोदय एस. बी. तिवारी जी एवं माननिय ब्रान्च वर्कर मोहमद अली जी ने कहा कि आप के पैसा आ गए हैं। एक हफ्ते के अन्दर आपको चेक प्रदान कर दिया जाएगा। आप जाइये हम फोन करके बुला लेंगे। जब हफ्ता गुजर जाने के बाद भी मुझे नही बुलाया गया तो मै फिर से ब्रान्च मे गया। तब से यही चल रहा है। आज 6महनें होने को है आज की तारीक तक मुझे मेरी धनराशि नहीं मिली है। मुझे एजेंट एवं सस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा कोही सहायता नही मिल रही है कारणवश मै आपको मेल करने को मजबूर हूं। ईसी उम्मीद से की केवल आप ही मेरी सहायता करेंगे।
महाशय, समय और सब कार्य पूरा होने के बावजूद भी मुझे रकम क्यो नही दिया जा रहा है?
मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मेरे खुद के पैसे लेने के लिए इतनी तकलिफ झेलना पड़ रहा है। मानसिक एवं शारीरिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है।
श्रीमान महोदय आपसे विन्ती है कि आप पंजाब के जालंधर (2702) ब्रान्च मे सम्पर्क करके सस्था कि छवी को बदनाम करनेकी कोशिश करने मे लगे वर्कर को चेतावनी दी जाए और मुझ गरिब की तकलीफ को समझकर मेरा इंसाफ किया जाए। मेरा दुख कम करने का कष्ट करें। मुझे ईस वक्त पैसे की बहुत जरुरत है।
मेरा विवरण है
ब्रान्च - जालन्धर (2702), पजांब
नाम- शिवलाल
खाता संख्या - [protected]
सदस्यता संख्या-[protected]
खाता खोलने की तारीक - 10.10.2012
खाता पूर्ण होने की अवधि-10.10.2017
मेरा सम्पर्क मोवाइल नम्बर - [protected]
आपसे अनुरोध है की अति शिघ्र मेरा इस ई-मेलका जवाफ दिया जाए।
धन्यवाद।
Mar 16, 2018
Updated by shivlalgautam इस संस्था ने मेरे अलावा अन्य न जाने कितने लोगों को बुरी तरह फसाकर रखा है। खुद के पैसे लेने मे इतनी तकलीफ हो रही है। सहारा इंडिया के माननिय वर्कर महोदय मेच्योरटी की रकम दिलाने के बदले में घुस लेने की मांग कर रहे हैं।
न हेड आफिस से इस कम्पलेंट का संतोषजनक जवाब मिल रहा है। आज कम्पलेंट किया हुए महिना से भी उपर हो चुका है। इस वजह से लोगों का सहारा इंडिया के उपर से भरोसा उठता जा रहा है।