प्रस्तुत पत्र के माध्यम से निवेदन करता हु की में श्री फूलचंद पिता रामप्रसाद पता –वार्ड नम्बर १५ नया हरसूद जिला खंडवा मध्यप्रदेश सहारा क्रडिट को.आप. सोसायटी लि. फ्रेंचाइजी/शाखा कार्यालय छ्नेरा (5355) जिला खण्ड्वा में स्कीम सहारा SAHARA SPECIAL, SAHARA A.SELECT, SAHARA M.BENEFIT, SAHARA C.ANOKHA, SAHARA S ANOKHA, HOME POINT, SAHARA MINOR विभिन्न योजनाओ मे मासिक, फिक्स, डिपोजिट का कुल राशि 4, 50, 000/- रूपये का मेरे द्वारा खाता/जमा करवाया था जिसकी समय अवधि तीन साल पहले खत्म हो चुकी है मेरे उक्त खातो का मेम्बरशिप नम्बर [protected]औखातासं[protected], [protected], [protected], [protected], [protected], [protected], [protected], [protected] से लेकर [protected]तक कुल 14 खाते है एवं दि.-28 / 2019/20 तक समस्त खातो का कुल मेच्योरिटी राशी 6, 50, 000 है तदउपरांत समय अवधि का ब्याज अलग है| में सोसायटी के स्थानीय कार्यालय में भुगतान के लिए कई बार चक्कर लगा रहा हु एवं सोसायटी के अग्रलिखित प्रबन्धक अधिकारियो से भी भुगतान के लिए पत्र एवं फ़ोन के माध्यम से भी अवगत करा चूका हु परन्तु मुझे भुगतान अभी तक नहीं मिला है और टालमटोल किया जा रहा है|
महोदय, वर्तमान कोरोना संकट के समय में काम काज ठप्प होने से हमारी आर्थिक व्यवस्था दयनीय हो गई है| और हमारी बचत की राशी ऐसे संकट के समय में ना मिलने से हमारे सामने गंभीर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है|
अत: श्रीमानजी से विनम्र निवेदन है की हमारी उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र उचित कार्यवाही कर जल्द से जल्द हमारा भुगतान करवाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करे |
Sahara India Pariwar customer support has been notified about the posted complaint.