| Address: Dakbanglow Road, Patna, Bihar, Patna, Bihar |
प्रिय महोदय,
मैं देव कुमार चौधरी, ग्राम & पोस्ट – केवरा, थाना पुनपुन, जिला पटना के निवासी हूँ और विगत 9 वर्षों से मैं दिल्ली मे रह रहा हूँ। मैंने अपने गाँव के एजेंट के माध्यम से सहारा पटना, (बिहार) ब्रांच मे सहारा के विभिन्न स्कीमों मे पैसा लगाया था और वही मेरा सारा काम करता था। अन्य जमा के साथ-साथ मेरा एक रेकरिंग डिपॉज़िट था जिसका: अवधि 5 वर्ष, आरंभ तिथि -11/2009, किस्त - 3000/- रू प्रत्येक छमाही, मैचूरिटि डेट - 11-2014, कुल जमा राशि- 30000/- था।
उपरोक्त जमा राशि के बदले दिसम्बर, 2014 या जनवरी 2015 मे नवंबर, 2012 तक की जमा राशि 21000/- का ही हिसाब किया गया और शेष 9000/- गायब कर दिया गया। 21000/- मे से भी मुझे 12000/-रू. ही दिया गया और 9000/-(नवंबर 2009 से नवम्बर 2010 तक के जमा) के सूद के साथ 11200/- का सहारा क्यू शॉप का सर्टिफिकेट जारी किया गया जिसका: डिपॉज़िट डेट- 2-6-12, जमा रकम-11200/-, मैचूरिटि डेट-[protected] था।
उपरोक्त सर्टिफिकेट को भी मैचूरिटि पर यह कह कर रद्द कर दिया गया कि इसका पैसा 1-1-2015 मे निकाल लिया गया है जबकि मैंने पैसा निकाला नहीं और सर्टिफिकेट मेरे पास था। कैंसिल किया हुआ अभी भी मेरे पास है। इसका मतलब कि मेरा पैसा या तो सहारा के कर्मचारी अकेले या मेरे एजेंट के साथ मिल कर हड़प गया है।
अतः मेरा नम्र निवेदन है की सहारा के कर्मचारियों द्वारा लूटे गये मेरे गाढ़े परिश्रम की कमाई को मुझे दिलाने की कृपा करें।
आपका विश्वासी
देव कुमार चौधरी
Sahara India Pariwar customer support has been notified about the posted complaint.