हम मोहल्ला महाराम, शाहदरा, दिल्ली - 110032. में रहते हैं . हमारे मोहल्ले में कुत्तों का बहुत आतंक है. दिन हो या रात हर वक्त 10 - 15 कुत्ते मोहाले में दिखाई देते रहते हैं जो आने जाने वालों पैर भोंकते हैं और काट भी लेते हैं. अभी कुछ दिन पहले मुझे (रीना शर्मा) भी सुबह ऑफिस जाते वक्त काट लिया था. बच्चे सुबह जब स्कूल जाते हैं तो भी डरते - डरते जाते हैं, क्योंकि पता नहीं किधर से निकल कर कोई कुत्ता काट लेगा. ये तो सुबह का हाल है, रात का हाल तो और भी बुरा है. रात 9-10 बजे के बाद अगर आप कहीं से आ रहे हो तो जनाब 15-20 कुत्ते आपको आपके घर तक छोड़ कर आयेंगे, और अगर इनका मूड ठीक रहा तो बढ़िया है वर्ना अगर एक का भी बिगड़ गया तो जनाब आपकी खैर नहीं.
पूरे मोहल्ले में इनका आतंक है. काटने का खतरा तो है ही साथ ही गंदगी फैलाते सो अलग.
सम्बंधित अधिकारियों से अनुरोध है कि इस विषय में जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये और इन आवारा कुत्तों को पकड़ कर निवासियों को डर और गन्दगी से निजत दिलाई जाये.
दविंदर पाल सिंह, प्रीत पाल सिंह, प्रोमिला चौधरी, विकास चौधरी, प्रीती शर्मा, रीना शर्मा
Municipal Corporation of Delhi customer support has been notified about the posted complaint.