महोदय जी,
सविनय निवेदन य़ह है कि, " श्री निहाल सिंह यादव (Annexure - A)जो आपके अंतर्गत mcd स्कूल में कार्यरत होने के बाद भी निजी विद्यालय मे लगभग सभी गतिविधियों में शामिल होते थे जो किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए शोभनिय नहीं है बल्कि गैर कानूनी तरीके से किया गया कार्य या गतिविधि है.
महोदय जी, श्री निहाल सिंह यादव जी की सरकारी नौकरी में होने के बाद भी अपने पूर्व निजी स्कूल में (सेठ भगवानदास, सीनियर सेक्ट. स्कूल, मौजपुर, दिल्ली में) शिक्षण से संबंधित सभी गतिविधियां करते थे जो पूर्ण रूप से गैर कानूनी तरीके से किए गए कार्य है इसीलिए आप श्री निहाल सिंह यादव पर सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही करे और तबतक उन्हें किसी भी प्रकार से कोई भी सरकारी विभाग वित्तीय लाभ/बेनिफिट /सुविधा जैसे:- पदौन्नति, सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाले सभी लाभ आदि (सैलरी को छोड़ कर) और सतर्कता मंजूरी रिपोर्ट (viglance cleaning report) प्रदान नहीं की जाये क्योंकि उन्होंने चंद रुपयों के लिए प्रार्थी के साथ-साथ छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ किया है, जिसकी शिकायत माननीय karkardooma कोर्ट मे भी दर्ज है (सबूतों सहित जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग भी लगी हुई है), अगर श्री निहाल सिंह यादव जी को आपके विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से सरकारी वित्तीय लाभ या सतर्कता मंजूरी रिपोर्ट प्रदान की गई तो प्रार्थी सतर्कता शाखा के विरुद्ध भी कोर्ट जाने के लिए पूर्ण रूप स्वतंत्रत होगा.
धन्यवाद्
प्रार्थी संलग्न
1. ANNEXURE - A की कॉपी
(नरेश यादव)
सी - 294, चाणक्यमार्ग, छज्जूपुर,
शाहदरा, दिल्ली =110032
[protected]
[protected]@GMAIL.COM
Municipal Corporation of East Delhi customer support has been notified about the posted complaint.
Humare mohale or Gali me bhot sare straight dogs he Jo ki Hume ane Jane nhi dete Apne hi Ghar me hum a ja Nahi sakte Gali no 12 Shashi garden bhot sare Gali me dogs he Jo kaat te he ap unhe pakdane me sahyog kre