सेवा मे
कार्यालय प्रमुख जी /
नगर आयुक्त जी
कृष्णा नगर, कानपुर नगर निगम
कानपुर
ज़ोन-2, वर्ड 77 की, 'डोर टू डोर' गार्बेज कलेक्शन - बी – ब्लाक, डॉ मंजीत स्कूल के सामने क़ी रोड
महोदए जी,
आप से विनम्रतापूर्वक आग्रेह है, क़ी 15 अगस्त से नगर निगम 'डोर टू डोर' कूड़ा कलेक्शन का काम फिर से शुरू किया गया था. लेकिन नगर निगम के संविदा कर्मचारी बीते दो मह से नहीं पहुंचें इसलिए सभी घरों में कूड़ा जमा है साथ-साथ मार्गो में कूड़ा जमा है जब कार्यालय में पूछताछ किया, तो कहा नगर निगम का कांट्रैक्ट समाप्त हो गया है जब संविदा कर्मचारी के ऑफिस से बात की तो पता चला गार्बेज कलेक्शन का काम प्राइवेट हो रहा है नगर निगम का कांट्रैक्ट समाप्त हो गया है
संविदा कर्मचारी पूछताछ किया तो वह मार्गो में कूड़ेदान उपलब्ध नहीं होना और बताया कूड़े का निस्तरण नहीं होने दिया जाता है हम लोग कूड़े को अलग अलग जगह पर फेक देते है और कभी कभी मारा भी जाता हु। हमारी गली का कर्मचारी हम लोगो से 30 रूपय एडवांस लेकर भाग गया है।
अब आप से हम सभी अनुरोध कर रहे हैं शीघ्र से शीघ्र 'डोर टू डोर' कूड़ा कलेक्शन का काम पर कार्रवाई करें या निगम के संविदा कर्मचारी से कलेक्शन का काम चालू करi दे।
हम सभी, जो डॉ मंजीत स्कूल वाली गली मे रहते आपके बहुत अभारी होगे.
आपके विनम्र कार्रवाई का इंतज़ार है
निवेदक
ओo पीo वर्मा, मकान नo 137
संजीव कुमार रावत, मकान नo 138A, [protected]
डॉ मंजीत स्कूल वाली गली, बी - ब्लाक, श्याम नगर, कानपुर
प्रतिलिपि:
1) पार्षद, श्रीमती पूनम द्विवेदी जी, श्याम नगर, कानपुर,
2) जिला प्रशासन, कानपुर नगर
Municipal Corporation of Kanpur customer support has been notified about the posted complaint.