Oct 19, 2016
Updated by ramayan_namdeo विषय- अति. परिवहन अधिकारी दुर्ग द्वारा मेरे ड्रायविंग लायसेंस में पता परिवर्तन न किए जाने बाबत.
सन्दर्भ- 1) मेरा आवेदन दिनांक 03.07.2015
2) मेरा आवेदन दिनांक 31.08.2015
3) मेरा आवेदन दिनांक 28.12.2015
4) मेरा आवेदन दिनांक 26.02.2016
5) भुगतान की प्रिण्ट कापी रुपये 74.00
महोदय,
सर्वप्रथम मेरे द्वारा दिनांक 03.07.2015 को अति.राज्य परिवहन अधिकारी दुर्ग को मेरे ड्रायविंग लायसेंस में पता परिवर्तन हेतु आवेदन दिया गया.एवम् आवेदन के साथ ड्रायविंग लायसेंस की कापी एवं एड्रेस प्रूफ हेतु आधार की कापी संलग्न की गयी.
तत्पश्चात आवेदन दिनांक 31.08.2015 के तहत सूचना के अधिकार के तहत अति.राज्य परिवहन अधिकारी दुर्ग से जानकारी चाही गयी कि – मेरे उक्त आवेदन पर क्या कार्यवाही की गयी, प्रदान की जावे.
तत्पश्चात अति.राज्य परिवहन अधिकारी दुर्ग द्वारा पत्र क्रमांक 3059 11.12.2015 के माध्यम से सूचना दी गयी कि रुपये 50 आन लाइन जमा कर फीस कार्यालय में इन्द्राज कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है.
तत्पश्चात मेरे द्वारा रुपये 74.00 ( फीस रुपये 50.00 एवम् कम्प्यूटर चार्ज 24.00) का आन लाइन भुगतान 19.12.2015 को किया गया .एवम् भुगतान के प्रिंट की कापी सहित अति.राज्य परिवहन अधिकारी दुर्ग को मेरे द्वारा पत्र क्रमांक 28.12.2015 के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही हेतु लिखा गया.
तत्पश्चात पुनः पत्र क्रमांक 26.02.2016 के माध्यम से अति.राज्य परिवहन अधिकारी दुर्ग को भुगतान की जानकारी दी गयी एवम अग्रिम कार्यवाही हेतु लिखा गया.
इस तरह यह देखा जा सकता है कि - अति.राज्य परिवहन अधिकारी दुर्ग द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर ड्रायविंग लायसेंस में पता परिवर्तन हेतु फीस पटाने, डाकूमेंट जमा करने एवं आवेदन देने व बार बार अनुऱोध के करने के पश्चात भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गयी है.
अतः अनुरोध है कि – मेरे आवेदन में उचित कार्यवाही करवायी जावे एवं इस तरह की स्वेच्छाचारिता पूर्ण कार्यप्रणाली अपनाने एवं एक आम जनता के कार्यो को कोई तरजीह न देने वाले अधिकारियो के विरुद्य उचित कार्यवाही की जावे.
दिनांक -19.10.2016 द्वारा-
रामायण प्रसाद नामदेव
मकान-295/2F सड़क-14
प्रगति नगर रिसाली भिलाई
M-[protected]
but till i am not recivce new RC Book,
please clearify Recipt no is EC88393