| Address: JALALPUR |
| Website: No |
सेवा में,
बैंक ऑफ बड़ौदा
*विषय* - श्रीमान चीफ जर्नल ( SAMV) जे० एच० चोपड़ा बैंक आॅफ बड़ौदा दिनांक[protected] के आदेश *ऋण मुक्ति योजना के तहत वर्ष 2020 के पहले एनपीए खाते*का सुलह-समझौता के संदर्भ में।
महोदय,
निवेदन के साथ आपको अवगत कराना है कि प्रार्थी मैसर्स- ओम आटोमेटिक मिनी राइस प्लांट रुकूंपुर कासिमपुर तहसील जलालपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश के द्वारा शाखा बैंक आफ बडौदा जलालपुर के द्वारा ₹3, 50, 000 C/C के रूप में और ₹6, 50, 000 टर्म लोन के रूप में वर्ष 2001 में लोन लिया गया था फर्म का व्यापार अच्छा चलता देखकर बैंक प्रबंधक द्वारा फर्म का C/C ₹3, 50, 000 से ₹8, 00, 000 कर दिया गया और फिर ₹8, 00, 000 से ₹15, 00, 000, ₹15, 00, 000 से ₹25, 00, 000, ₹25, 00, 000 से ₹40, 00, 000 तथा ₹40, 00, 000 से ₹60, 00, 000 तक कर दिया गया।
फर्म(ओम आटोमेटिक मिनी राइस प्लांट) का लेनदेन अच्छा चलता रहा और बैंक का ब्याज और अन्य बैंक चार्ज समय-समय पर अदा किया जाता रहा।
फर्म (ओमऑटोमेटिक मिनी राइस प्लांट ) द्वारा बाहर भेजे गए चावल का पैसा न आने के कारण फर्म की स्थिति खराब हो गई।
*वर्ष 2019 में प्रार्थी का खाता एन पी ए हो गया।*
प्रार्थी द्वारा खाता सही करने का निरंतर प्रयास किये गये।
परंतु वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी करोना (कोविड -19) के कारण प्रार्थी की स्थिति और दैनीय हो गई ।
जिससे प्रार्थी का राइस मिल का कार्य पूर्ण रूप से बंद हो गया।
प्रार्थी के पास राइस मिल बंद होने के बाद अन्य कोई कमाई का स्रोत नहीं रहा।
फिर भी प्रार्थी अपने लोन के पैसा जमा करने हेतु बैंक मैनेजर ( श्री करम राज वर्मा ) शाखा जलालपुर से कई बार सुलह- समझौता सरकार द्वारा चलाए गए नीति के आधार पर पैसा जमा करने के लिए प्रार्थी द्वारा निवेदन किया गया। *परंतु बैंक मैनेजर (श्री करम राज वर्मा) द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया बल्कि धमकी देते हुए कि हम (बैंक मैनेजर) तुम्हारे प्रॉपर्टी को बेच देंगे।*
और फिर दिनांक[protected] को *बिना किसी नोटिस जारी किए* हमारे मिल (ओमऑटोमेटिक मिनी राइस प्लांट ) को जबरदस्ती सीज कर दिए।
बिना नोटिस दिए मिल को सीज करने के बाद मिल के अंदर रखे हुए सामान / उपकरण खराब होने की समस्त जिम्मेदारी बैंक मैनेजर (श्री करम राज वर्मा)की होगी।(क्योंकि मिल सील होने से पहले बैंक द्वारा "सामान/उपकरण व अन्य" जोकि बैंक से संबंधित नही है, निकालने की नोटिस नही प्राप्त हुई।)।
प्रार्थी के पास इसके अलावा अन्य प्रॉपर्टी नहीं है ।
फिर भी प्रार्थी *ऋण मुक्ति योजना* के तहत जमा करने के लिए उत्सुक है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी के राइस मिल का ताला खुलवाने और ऋण मुक्ति योजना के अंतर्गत पैसा जमा करा कर खाता बंद करवाने की कृपा करें।
प्रार्थी द्वारा ₹6, 00, 000 भी जमा कर दिया गया है।
आप की महानकृपा होगी।
*प्रार्थी*
*फर्म-* ओम आटोमेटिक मिनी राइस प्लांट प्रो० राजेश कुमार
मो० न०- [protected]
Bank of Baroda customer support has been notified about the posted complaint.