| Address: HNO 569 CHAJJU QUARTER GT ROAD GHAZIABAD |
मेरा नाम सुनील कुमार सैनी है, मैं वार्ड नंबर 39 का निवासी हूं, हमारे मोहल्ले (छज्जू क्वार्टर) मे मच्छरो, मक्खियों तथा कीड़े मकोड़ों बहुत अधिक होने के कारण ज्यादतर मोहल्लेवासियो को बुख़ार, सिरदर्द, मलेरिया, पीलिया आदि की शिकायत हो रही है | मोहल्लेवासियो की ओर से, मैं आप से नम्र नियेदन करता हु, कि आप हमारे मोहल्ले (छज्जू क्वार्टर) मे मच्छरो तथा मक्खियों से बचाव हेतु कीटनाशक का छिड़काव कराने की कृप्या करे | आप की अति कृप्या होगी |
Ghaziabad Nagar Nigam customer support has been notified about the posted complaint.