सेवा में,
श्रीमान नगर प्रशाशक,
नगर निगम, जोन -३,
लखनऊ, (उतर प्रदेश)
महोदय,
सविनय प्रार्थना है कि मैं प्रार्थी भवानी शंकर पांडेय निवासी मकान संख्या SSE-०८, सेक्टर “सी” सीतापुर रोड स्कीम, जानकीपुरम, लखनऊ २२६०२१ का निवासी हैI प्रार्थी के घर के ठीक पीछे सीवर लाइन पड़ी है और घर के पीछे मकान संख्या SSE-०४ तत्पश्चात श्री अशोक कुमार सक्सेना का मकान है, जिनके ठीक सामने भी सीवर लाइन है और मेनहोल भी हैI और वह लाइन मकान संख्या-११ से होती हुई मकान संख्या -३१ की तरफ जाती है और जिसका ढाल भी उसी तरफ हैI प्रार्थी श्रीमानजी से निम्नवत प्रार्थना इस प्रकार करता है :-
1. प्रार्थी की विनम्र प्रार्थना है क़ि मकान संख्या -११ के बगल से सीवर लाइन जाती है तथा उसमें रिक्शा वालों को रहने को दे दिया गया है, जो प्रार्थी के मकान के ठीक पीछे है और उसमे कूड़ा फेकते है और
लैट्रिन किया करते रहते हैI
2. मेरे घर के पीछे सीवर लाइन की ढाल मकान संख्या -११ क़ि तरफ आगे बहता है और उसी मकान
के ठीक पीछे में मैनहोल है जिसमे किसी को लाइन जोड़ने नहीं दिया गया है और सभी लोग मेरे
मकान के ठीक पीछे मैनहोल में जोड़ रखा है और आये दिन चोक होता रहता हैी
3. सीवर लाइन के दोनों तरफ नालिया बनी थी परन्तु सबने बंद कर दिया है और पानी निकासी का
कोई भी रास्ता नहीं हैी
4. मेरी दीवार की तरफ एक फ़ीट तक गन्दा सीवर का पानी एवं कूड़ा फैला हुआ हैI मकान में रहना
मुश्किल हो रहा हैी सीवर मैन होल के ढक्कन के ऊपर से दीवार उठा कर कुएं की तरह बना डाला है और पूरी तरह भरा पड़ा है I सेवेर का पानी शौचालय में १ फ़ीट ऊपर तक भरा है I
5. मकान के पीछे सीवर लाइन के ऊपर से सड़क पर खड़ंजा भी बिछा हुआ था और कुछ लोगो ने उसे भी उखाड़ ले गए हैI
6. लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्लान में आगे और पीछे दोनों तरफ सीवर लाइन का कोई प्रावधान
नहीं है न तो सीवर लाइन होने का कोई प्रश्न ही उठता हैI
7. मेरे मकान के सामने की तरफ केवल १० फ़ीट सड़क है परन्तु प्राधिकरण में कार्य रत कुछ लोगो ने मेरे मकान के सामने और पीछे भी दोनों तरफ (आगे और पीछे) सीवर लाइन डलवा दिया हैI जो प्राधिकरण के कर्मचारी की मिली भगत से अवैधानिक तरीके से दूसरी सीवरलाइन डलवा दी गयी हैI
८. पीछे सीवर लाइन की सड़क का खड़ंजा ठीक कराया जाय I कई बार श्रीमान सभासद महोदय को भी लिखी शिकायत भी दी जा चुकी है, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं भी हुयी I
९. अभी भी सीवर लाइन की सड़क पर तथा मैन होल के ढक्कन के ऊपर तक पानी भरा हुवा है I जिसे साफ कारन अति आवश्यक है I
अतएव श्रीमान जी से विनम्र प्राथना है प्रार्थी की शिकायत दर्ज की जाये तथा मौके की जाँच करा कर सड़क तथा सीवर लाइन सही करवाने का आदेश करा कर नियमानुसार कार्यवाही करने की कृपा जाये I
महान कृपा होगी I
प्रार्थी
सेक्टर सी निवासी गण
स्थान : लखनऊ
दिनांक : २४/१०/२०१७
१. प्रतिलिपि: श्रीमान नगर स्वस्थ्य अधिकारी, महोदय, नगर निगम, लखनऊ I
२. प्रतिलिपि :- श्रीमान जिला अधिकारी, महोदय, लखनऊ को आवश्यक कारवाही करवाने हेतु प्रेसित I
प्रार्थी
सेक्टर सी निवासी गण