| Address: Lucknow, Uttar Pradesh |
सेवा में,
आयुक्त दिनांक : जून 05, 2015
लखनऊ नगर निगम
लखनऊ
विषय : (1) निगम द्वारा विकसित पार्क का अतिक्रमण, अवैध कब्जा ( विध्यवाती वार्ड )
(2) रिहायसी भवन में अवैध स्कूल का संचालन,
( भवन संख्या K – 614, K – 615, आशियाना कालोनी, लखनऊ )
महोदय,
अपने इस पत्र के माध्यम से हम सभी इस क्षेत्र के निवासी आप का ध्यान अवैध रूप से विध्यवाती वार्ड ( कानपुर रोड, आशियाना ) स्थित सार्वजनिक पार्क मे अतिक्रमण और कब्जे व रिहायसी भवन मे चलने वाले स्कूल की तरफ दिलाना चाहते हैं I
श्रीमानजी, मकान संख्या K – 614 एव K – 615, आशियाना कालोनी, लखनऊ में अन्नपूर्णा सक्सेना ( पत्नी अमित सक्सेना, निवासी मकान संख्या K-1045, आशियाना कालोनी, लखनऊ ) नाम की एक महिला द्वारा बच्चों का स्कूल ( RHYME and RHYTHM नाम से ) चलाया जा रहा है I यह स्कूल नर्सरी से क्लास आठ ( 8th ) तक के लिए है तथा जिसमे लगभग तीन सौ बच्चे पढ़ते है I जिनकी उम्र 4-12 वर्ष की है I आशियाना कॉलोनी एक रिहायसी क्षेत्र है और यह भवन K – 614 व K – 615 भी रिहायशी उपयोग के लिए ही लखनऊ विकास प्राधिकरण व लखनऊ नगर निगम द्वारा स्वीकृत है I इसके विपरीत नियम विरुद्ध इस भवन K – 614 व K – 615 में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है I इन अवैध व्यावसायिक गतिविधियों में स्कूल का संचालन, संगीत प्रशिक्षण क्लास आदि शामिल है I इन्ही व्यावसायिक गतिविधियों के कारण इस रिहायसी क्षेत्र के निवासी शांति पूर्वक नहीं रह पा रहे हैं और मानसिक उत्पीडन सहने के लिए मजबूर है I व्यावसायिक गतिविधियों की वजह से लगातार होने वाला शोरगुल इस क्षेत्र के निवासियों खासकर बुजुर्गों और बीमार लोगो के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है और उनके स्वास्थ को गंभीर खतरा है I इसके अतिरिक्त, इस स्कूल में लगातार वाहनो का आना जाना लगा रहता है जिससे आए दिन बच्चों और बुजुर्गों के साथ छोटी मोटी दुर्घटनाएँ होती रहती है और सभी निवासी असुरक्षित महसूस करते हैं I इस तरह की दुर्घटनाओं से क्षेत्र के निवासियों की जान को भी खतरा है I
श्रीमानजी इसके अतिरिक़त इस महिला अन्नपूर्णा सक्सेना द्वारा अपराधी तत्वों की मदद से भवन संख्या K – 614 व K – 615 से मिले हुये निगम द्वारा विकसित एक सार्वजनिक सरकारी पार्क पर भी अवैध रूप से कब्जा किया गया है जिसे वह अपने भवन से मिलना चाहती है I यह पार्क नगर निगम द्वारा विकसित किया गया है किन्तु इस पार्क मे अतिक्रमण द्वारा कब्जा करके इसका उपयोग अवैध चलने वाले स्कूल द्वारा किया जा रहा है I इस महिला ने पार्क के गेटों पर लोहे के तार/ताले लगा कर पार्क का रास्ता अपने भवन K – 614 व K – 615, आशियाना कालोनी से दरवाजे लगा कर खोल दिया है जिसकी वजह से क्षेत्र के बच्चे इस पार्क में नहीं खेल सकते है तथा इस पार्क का प्रयोग केवल इस महिला द्वारा अपने स्कूल के लिए किया जा रहा है I यह दरवाजे भवन के मानचित्र के अनुसार नहीं है व अवैध रूप से पार्क पर कब्जा करने के लिए लगाए गए है I श्रीमानजी इस प्रकार सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करना कानूनन अपराध है तथा इसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए I अतः श्रीमानजी से निवेदन है पार्क के गेटों के ताले / तार खुलवा कर तथा अवैध गेटों को बंद करवाकर सरकारी पार्क को सार्वजनिक रूप से क्षेत्र के बच्चों के खेलने व महिलाओं / बुजुर्गों के लिए सुनिश्चित करवाने की कृपा करें I पार्क में नगर निगम का बोर्ड लगाने की व्यवस्था कि जाए जिससे कि भविष्य में पार्क पर कब्जा एवं अतिक्रमण को रोका जा सके । महोदय, इस महिला की अवैध गतिविधियों की वजह से आस पास के निवासियों में डर फैला हुआ है और यहाँ रहने वाले बच्चे व महिलाएं भी भयभीत हैं I महोदय यह पार्क विध्यवातीवार्ड, आशियाना, कानपुर रोड के अंतर्गत आता है जिसपर कि स्कूल संचालक महिला द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है और पार्क को भवन से मिलाया जा रहा है I
उपरोक्त विषय में महोदय से निवेदन है कि :
(1) रिहायशी भवन K–614 व K–615 में नियम विरुद्ध अवैध रूप से चलने वाले स्कूल व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करवाने की व्यवस्था कि जाए I
(2) रिहायसी भवन K–614 व K–615 से सरकारी पार्क मे खोले गए गेटों को बंद करवाया जाये तथा पार्क को सार्वजनिक उपयोग के लिए खोलना सुनिश्चित किया जाए I सरकारी पार्क में गेट खोलकर स्कूल द्वारा इसे अपने भवन K–614 व K–615 मे मिलाया गया है I पार्क में नगर निगम का बोर्ड लगाने की व्यवस्था कि जाए जिससे कि भविष्य में पार्क पर कब्जा एवं अतिक्रमण को रोका जा सके ।
कृपया आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे कि इस क्षेत्र के निवासी, महिलाएं व बुजुर्ग शांतिपूर्ण व सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें I
भवदीय
निवासी K–597 से K–593/K–607 से K–613/ K–628 से K–616 व क्षेत्र के अन्य निवासी
प्रतिलिपि : पुलिस सुपरिंटेंडेंट लखनऊ : सूचनार्थ एवम आवश्यक कार्यवाही हेतु I
प्रतिलिपि : शहरी विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन
प्रतिलिपि : मेयर, लखनऊ शहर ( माननीय श्री दिनेश शर्मा जी )
- No roads have been laid for the past 8-9 years.
- Parks do not have an installed gate. Azad Park is the current example.
- The slope gutters do not have the metallic jaalis for several years.
- Cleaning staff is often found absent. The contractors care a damn as they say they know how to handle LNN officials.
- Maalis too are not that regular in Parks and the RWA has to put in extra effort and the money to maintain these parks.
Marking the copy of our complaint to Honorable Chief Minister also who is all hell bent upon on improvement of the city but LNN is a great hindrance.
Lal Jee Asthana
President
Vineet Khand-6 Residents' Welfare Association
Gomti Nagar
LUCKNOW 226 010
Ph. [protected]
EM: [protected]@gmail.com