| Address: Jaipur, Rajasthan |
सहारा क्यू शॉप, मेरा रिफंड नही दे रही है। बल्कि हमारे इस पेसे को खुद की ही दूसरी कंपनी, "सहारा कारपोरेशन ऑफ़ सोसाइटी लिमिटिड "में वापस जमा करने का एकमात्र ऑप्शन दे रही है।
और उसमे भी वो सोसाइटी, मेरे क्यू शॉप के ब्याज को रूपये में नही लिख रही, बल्कि हमे जो पॉइंट्स देती ह उसमे डिपाजिट के तौर पे पॉइंट्स ही लिखती है। ताकि वो 2 साल बाद कम्पनी की कम ग्रोथ के हिसाब से, कम पॉइंट्स रेट पर, क्यू शॉप तथा सोसाइटी, दोनों का पेमेंट कर सके ।जिसका असली मकसद क्यू शॉप से मिले ब्याज को कम बनाना है ।और इस प्रकार सोसाइटी को भी इस ब्याज पर कम ब्याज देना होगा। सोसाइटी भी इन पॉइंटस का ब्याज, कुछ ज्यादा पॉइंट्स ही लिखी ह, मैचयोरिटी के तौर पर। और ये कुछ ज्यादा पोइन्स भी कंपनी ऑब्जेक्ट्स में पार्टिसिपेशन पर डिपेंड रहेंगे।
सोसाइटी, पॉइंटस की अबी की रेट 100रूपये /पॉइंट लिखी है।और जब वो जब इन पॉइंट्स को रूपये में बदलेगी, तो ये रेट कम भी हो सकती है, क्योकि ये रेट टाइम पर निर्भर करेगी ।और ऐसे कंपनी ही तय करेगी।लेकिन ग्राहक के लिए 100रूपये से ज्यादा नही होगी।
कंपनी जब इन पॉइंट्स कइ हमे रूपये देगी या अन्य कुछ, वह भी कंपनी ही तय करेगी।
जिसमे की मैं(इन्वेस्टर) को बहुत बड़ा नुकसान है।अतः मै सहारा क्यू शॉप के इस तरह के पेमेंट के विकल्प व सहारा कारपोरेशन ल्टड से नाखुश हु ।
कृपया मेरा जल्द से जल्द समाधान करवाये। मेरे क्यू शॉप के बांड 6 साल पूरा हो गया है।तथा मै, अपने दो बांड को सोसाइटी में कन्वर्ट भी करवाया हु । अभी, 11 बांड बाकि है।
मै चाहता हु की मुझे मेरा पेमेंट मिल जाये सोसाइटी, ये पॉइंट्स सिस्टम न रखते हुए या मैच्योरिटी के लिए पॉइंट्स की फिक्स रेट डिफाइन करते हुई मुझे( इन्वेस्टर) को रूपये ही दिए जाये। पेमेंट किसी अन्य फॉर्म में न होना डिफाइन करे।
Sahara Q Shop customer support has been notified about the posted complaint.
Aug 07, 2018
Updated by Sunilkumawat1994 Sir Meri es complaint k liye solution ki ummid kb tk kr skta hu.??
Aug 10, 2018
Updated by Sunilkumawat1994 हम दोनों बांड धारक, अम्बा लाल कुमावत व मेरी पत्नी, हम दोनों किसान है। तथा sahara Q shop से निवेदन करना चाहते है कि हम हमारी बेटी की शादी 2013 से करने की कोसिस कर रहे है, जो की पैसे नही होने के कारण नही कर पा रहे है, क्योकि कंपनी हमारे रूपये नही दे रही, जो कि की हम 1999 से2012 तक बेेटी की शादी के लिए, सहारा में विभिन schemes (monthly a/c and others) के तहत जमा करते आये है।जो की हमे 2012 में मिलने थे। लेकिन कंपनी ने, रूपये न देते हुए इन्हे क्यू शॉप बांड में बदल दिये।और अब, 2018 में भी कंपनी हमे हमारे पैसे नही देना चाह रही है।जिसके कारण हमारी बेटी की शादी की उम्र निकलती जा रही है। हमे पैसो की सख्त जरूरत है, जिससे हम इन्हें किसी अन्य स्कीम में कन्वर्ट नही करवा सकते है।
अतः सहारा क्यू शॉप से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुझे व मेरी पत्नी को हमारी क्यू शॉप की maturity राशि जल्द से जल्द हमारे बैंक a/c में देने की कृपा करें।
Aug 10, 2018
Updated by Sunilkumawat1994 मैं सहारा के हेड ऑफिस में भी बहुत बार फ़ोन किया हूँ, लेकिन वहाँ सिर्फ कॉल को ट्रांसफर पे ट्रान्सफर कर के, लास्ट में निचले अधिकरियो द्वारा काट दिया जाता है। अगर सहारा, मुझे मेरे पैसे नही देना चाहता है तो लिखित में जवाब देवे, ताकि समय रहते, मैं, PMO (Narendra modi ji ) से हेल्प मांग सकूँ।
Aug 22, 2018
Updated by Sunilkumawat1994 According to my complaint status, my question is:-
Whom has sahara Q shop customer support been notified about the posted complaint?????
I didn't get any call, message, any letter or any mail to solve my matter from shara Q shop or consumercomplaints till now.
I have 6 bonds issued in 2012 but now I am struggling to get my money back. Is there any way to track get my hard earned money back? Please assist me