Aug 31, 2020
Updated by Poonam Tehlan महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि, मेरे घर की इमारत, जिसका पता है, RZ-I-121, GALI NO.8, NEAR SHAKUNTALA NURSING HOME, WEST SAGARPUR, NEW DELHI-110046, के नीचे एक कबाड़ी की दुकान खुली हुई है। वह दुकान किराए पे ली गई है। मैं ठीक उसके ऊपर वाले फ्लोर में रहती हूं।
समस्या यह है कि उस दुकान से पूरा दिन शोर आता रहता है और पूरा समय हथोडा चलने की आवाज आती है, जिसके कारण ना तो बच्चे ठीक से पढ़ पाते है और पूरा समय सरदर्द बना रहता है। इतना ही नहीं, उसने अपनी बाइक भी हमारे मुख्य दरवाजे के सामने खड़ी करी हुई जिससे हमें अपने वाहन निकालने में परेशानी होती है।
इसके अलावा, उस कबाड़ी वाले ने एक सब्जी वाले को उसका सब्जी का ठेला लगाने हेतु जगह प्रदान की है, जिससे समस्या और अधिक बढ़ गई है क्यूंकि उस सब्जी वाले का ठेला पूरा समय एक ही जगह खड़ा रहता है। अक्सर सड़क पे चलती गाड़ियों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है और सड़क पर बहुत ट्रैफिक और शोर हो जाता है जिससे बहुत तकलीफ होती है। हमने काफी बार उस सब्जीवाले को उसका ठेला हटाने के लिए कहा है, परन्तु वह सुनता नहीं है और अपने ठेले को ज्यो का त्यों वहीं स्तिथ करे रखता है।
इससे पहले भी नीचे एक लोहा और वेल्डिंग की दुकान खुली थी। उससे भी बहुत शोर आता है। हमने आपकी सहायता से ही वह दुकान बंद करवाई थी। आपसे पुनः प्राथना है कि इस बार भी इस समस्या पे गंभीरता से और तत्काल सुनवाई हो व समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
धन्यवाद
पूनम तेहलान
[protected]
RZ-I-121, upper ground floor, Gali no. 8, near shakuntala nursing home, west Sagarpur, New Delhi-46
not to Disaster Mgt office as Disaster Mgt office is for different purpose.