| Address: Sapanbagh, Dayalbagh, Agra-282005 (Near Biri Singh Inter College) |
| Website: connect.torrentpower.com/tplcp/index.php/reportTheft/create |
सेवा में
टोरेंट पावर
लिमिटेड कंपनी
आदरणीय
बिजली विभाग अधिकारी
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ । सपनबाग कोलोनी, दयालबाग़ आगरा-282005 में बिना किसी डर के यहां बिजली चोरी की जा रही है|
इस कॉलोनी के प्रवेश पर ही सार्वजनिक पार्क है जिस में एक मंदिर का निर्माण कर लिए गया है एवं एक अवैध बिजली कनेक्शन है जिसका प्रयोग मंदिर के नाम पर आस पास की दुकानों को अस्थायी बिजली देकर पैसे लेने के लिए किआ जाता है | इस अवैध कनेक्शन का प्रयोग निम्न प्रकार से किआ जा रहा है -
- आस पास की दूकान को अस्थायी तार डाल कर बिजली दी जाती है
- पास की ही वेल्डिंग की दूकान का काफी काम इसी पार्क में किआ जाता है
- पार्क में मंदिर की आड़ में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भी इस का प्रयोग होता है
- इस पार्क में लगी सब्मर्सिबल से आस पास की दुकानों को पानी मुहैय्या कराया जाता है जो की इसी बिजली के मीटर से चलती हैं और बदले से उनसे हर माह पैसे लिए जाते हैं |
- इस कॉलोनी के चौकीदार का कमरा भी इसी बिजली मीटर से चलता है जिस में निरंतर हीटर, पंखा व अन्य उपकरण चलते रहते हैं
यह सब बिजली चोरी "श्री राजीव जैसवाल निवासी 5 सपनबाग कॉलोनी दयालबाग आगरा" के इशारे पर की जाती है| इस बिजली के बदले में आस पास की दुकानों से आने वाले पैसे वही रखते हैं
पार्क का पता - सपनबाग कॉलोनी, दयालबाग आगरा -282005 (निकट बीरी सिंह इंटर कॉलेज)
बिजली चोरी का जिम्मेदार व्यक्ति - श्री राजीव जैसवाल निवासी 5 सपनबाग कॉलोनी दयालबाग आगरा
इस तरह की बिजली चोरी से आस पास के घर जो ईमानदारी से अपना बिल जमा करते हैं, उनमें काफी रोष उत्पन्न होता है|
कृपिया इसका संज्ञान लें एवं इस कनेक्शन को या तो ख़त्म करें या उपरोक्त व्यक्ति से नियमानुसार बिल का भुगतान कराएं |
आपसे विनती करना चाहूंगा कृपया मेरी सभी जानकारी को प्राइवेट रखा जाए।
|| धन्यबाद ||
Torrent Power customer support has been notified about the posted complaint.
from 22 june 2021 to till now please solve ore problem and supply cautious power oure Area