Aug 26, 2017
Updated by dammdarlaljangid सेवामें,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय
जिला उपभोक्ता मंच नागौर
नागौर (राजस्थान)
विषय:अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.अजमेर (मौलासर)नागौर राजस्थान द्वारा मेरे बिजली बिल क्रमांक [protected] में अंकेक्षण वसूली के नाम से अनावश्यक राशि जोड़ कर भेजने बाबत।
सन्दर्भ: अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.अजमेर(मौलासर)नागौर, राजस्थान द्वारा KNO[protected] के बिल क्रमांक [protected]
मान्यवर,
सादर नम्र निवेदन हैं कि मेरे घर पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.अजमेर से एक घरेलू कनेक्सन लिया हुआ हैं जिसका KNO नं[protected] हैं, जिसके विगत माह के बिल नम्बर [protected] में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.अजमेर(मौलासर)नागौर, राजस्थान ने अंकेक्षण वसूली के नाम से 12575/= की राशि जोड़ कर भेज दी हैं, जो कि पूर्णतया अनुचित हैं, क्यों कि
(1)श्रीमानजी अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.अजमेर(मौलासर)नागौर, राजस्थान ने जिस अवधि में
अपने मीटर नम्बर 79939002 को बंद(खराब) मान कर अंकेक्षण वसूली हैं वास्तव में उस अवधी में
मीटर बंद नहीं हो कर गलत मीटर पठन हैं जो कि निगम ही के कर्मचारियों ने लिया हैं, जिसके लिए
भी निगम ही प्रत्यक्ष रूप उत्तरदायी हैं न कि निगम का उपभोक्ता कतई नहीं।
(2) श्रीमानजी अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.अजमेर(मौलासर) नागौर, राजस्थान ने अव्वल तो ख़राब मीटर लगाया ही क्यों, अगर मीटर बाद में बंद हुआ था तो निगम ने इतने समय अन्तराल तक अपने खराब मीटर को बदला क्यों नहीं, इसके लिए भी निगम ही उत्तरदायी हैं, उपभोक्ता नहीं।
(3) श्रीमानजी अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.अजमेर(मौलासर)नागौर, राजस्थान ने अपने जिस खराब मीटर नम्बर 79939002 को आधार मान कर अंकेक्षण वसूली की हैं वो मीटर निगम आज बतौर सबूत के पेश नहीं कर सकती हैं, जो कि सबूत मिटा कर अपने कृत्य छिपाने की श्रेणी में आता हैं।
उचित निर्णय हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित हैं।
दामोदर लाल जांगिड
पो.लादडिया
ID: 1654445 नागौर राजस्थान
Requesting you to kindly solve out as soon as possible..
Because due to subject i have recently payment of current electricity bill 4712 /- and further am not able to pay for the same..
Regards
Ravi Kumar Jaiswal
Chanderiya Chittaurgarh
Rajasthan