| Address: Nadrai Gate Kasganj |
मेरानाम अंकित गुप्ता है कासगंज निवासी हू उत्तर प्रदेश से, कासगंज स्थित बैंक रेलवे रोड ब्रांच में लगभग 3-4 महीनों से खाता है [protected] खाता संख्या ATM कार्ड लेने की माँग करता हू तो प्रताड़ित किया जाता है लगातार 4-5 दिन का कार्यकाल पहला दिन बैंक कर्मी रंजीत - ठीक है कल ATM फोरम भर देना एक फोटो ले आना दूसरा दिन रविंद्र बैंक कर्मी ATM फोर्म है नहीं पूरी बैंक में एक सिंगल फॉर्म नहीं है तीसरा दिन रंजीत बैंक कर्मी - पहले पैन कार्ड तो लगाओ लाओ देदो कल आना चौथा दिन - धर्मवीर सिंह कर्मी- अभी नहीं मिलेगा एक कागज आता है थैंक्स नाम से घर पे तब मिलता है, पता नहीं था हमको कागज आचुका है तो हमने बोल दिया कि सर नहीं आया है, कागज आचुका है सर हमारे पास, तो पहले क्यु नहीं बताया तुमने आत्मा कहाँ गयी थी तब मना क्यु किया 5 मिनट अकड़ के, चलो 4 बजे बाद आना, सर मिल जायेगा ना, सोचेंगे मन होगा तो देदेंगे सब कुछ सही होगा तो, रोज के चक्कर काटने से तंग आकर एक ATM कार्ड बनवाने के लिए हमारी गलती इतनी रही हमने टेबल पर पटक कर हाथ मार दिया और केह दिया तो तुम पागल क्यु बना ते हो रोज रोज सब कुछ सही होने के बाद भी मै एक कड़ी कार्यवाही की माँग करता हु तीनों कर्मियों पर रंजीत, रविंद्र और धर्मवीर आखिर आम आदमी इंसाफ के लिए कहाँ जायेगा सिर्फ कुछ कर्मियों की वजह से सारी सरकारी बैंको को बदनाम किया जाता है सिर्फ यही लोग है जो आम आदमी को तंग करते है और मोटी तंख्वा पाते हैं।
संपर्क - [protected]
Allahabad Bank customer support has been notified about the posted complaint.