| Address: Ranchi, Jharkhand, 847303 |
महाशय,
निवेदन पूरवर्क कहना है क़ि मै मोहम्मद रिज़वान पिता मोहम्मद सगीर, ग्राम - छोटी महुली टोला, पोस्ट -बंधौली, पंचायत -मुरैठा, ब्लॉक -जाले, जिला -दरभंगा, बिहार का निवासी हूँ।
कहना यह है की मै रैंडस्टैड कंपनी के पेरोल पे था जो की वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज लिमिटेड के लिए Offroll काम करवाया जाता है.
कहना यह है की मै रांची (झारखण्ड) में कार्यरत था और अभी पिछले तीन साल से वोडाफोन के ऑनरोल पे झंझारपुर-मधुबनी (बिहार) में कार्यरत हूँ।
कहना यह है की मैंने अपने दांत चिकित्सा के लिए ESIC हॉस्पिटल नामकुम्ब रांची में इलाज़ करवाया और साथ ही क्लेम फॉर्म जमा किया ।
कहना यह है की[protected] को मैंने अपना क्लेम फॉर्म स्क्रूटिनी के बाद जमा किया
आज लग-भग चार साल से अधिक हो गया परन्तु आज तक मुझे क्लेम नहीं मिल पाया।
कहना यह है की लगभग चार सालों में दर्ज़नो बार रांची ESIC’s office का दरवाज़ा खटखटाया परन्तु नतीजा कुछ नहीं निकला अथार्त 2055 रुपये के क्लेम से ज्यादा मुझे ट्रांसपोर्टेशन में खर्च करना पड़ा साथ ही मानसिक पीड़ा झेलना पड़ा, इसके बावजूद मुझे क्लेम नहीं मिला ।
मैंने इसके लिए PG पोर्टल (Complaint No.MOLBR/E/2015/03221 and MOLBR/E/2015/03287) के माध्यम से शिकायत दर्ज़ करवाया परन्तु कुछ हासिल नहीं हुवा. हर बार यही कह के मेरे Case को Close कर दिया गया की आप रांची ESIC ऑफिस कांटेक्ट करे। अब आप सोच सकते हैं की मैंने 2012 से अभी तक दर्ज़नो बार ESIC ऑफिस का दरवाज़ा खटखटाया और आने-जाने में आर्थिक रूप से नुकसान भी झेलना पड़ा परन्तु मानसिक और आर्थिक पीड़ा के अलावा कुछ हासिल नहीं हुवा।
अतः श्रीमान से अनुरोध है उपरोक्त विषय पे ध्यान देते हूँ मुझे इन्साफ दिलाया जाए। जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासभाजन
( मोहम्मद रिज़वान)
Email DI -rizwan.[protected]@gmail.com [protected], [protected]
Note: इस मेल के साथ ESIC का क्लेम फॉर्म एवं PG पोर्टल के माधयम से किया गया शिकायत और उसका जवाब सलंग्न कर रहा हूँ आपकी बेहतर जानकारी के लिए।
Employees' State Insurance Corporation [ESIC] customer support has been notified about the posted complaint.