| Address: Bikaner, Rajasthan, 334001 |
सेवा में,
श्रीमान महोदय जी,
निवेदन है कि हमारे गांव में विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण पिछले 15 दिनों से रात से लेकर सुबह 11:00 बजे तक विद्युत सप्लाई नहीं हो रही है,
मैं सुषमा चौधरी रीट के एग्जाम की तैयारी कर रही हूं लाइट नहीं होने के कारण मेरी पढ़ाई बाधित हो रही है,
लाइनमैन साब से बात करने पर पता चला की यह सप्लाई चीफ महोदय जी (धोबी साहब) बीकानेर के आदेश पर काटी जा रही है,
आपसे निवेदन है कि हमारे गांव लाखुसर बदरासर बीकानेर के पास है,
आपसे निवेदन है कि हमारे गांव में पहले की तरह विद्युत सप्लाई सुचारु रुप से चालू करवाएं ताकि हमारे पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को कोई तकलीफ ना हो और हम अपना अच्छा भविष्य बना सकें,
महोदय जी मै आशा करती हू, कि आप हमारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे।
धन्यवाद महोदय जी
सुषमा चौधरी
गांव - लाखूसर, बदरासर, बीकानेर, राजस्थान
Sir...
1. At 10pm power supply is cut in our colony...
2. Sir, the the timing of this deduction is not appropriate.
3. please reduce the power supply at 12pm by modifying the cut timing in our colony...