संधरभ :- मेरे द्वारा दिए गए आवेदन दिनांक १९/०६/२०२१.
महोदय,
उपरोक्त विषय में सादर निवेदन है कि मैं कैलाश कुमार कोरी पिता स्व. द्वारका प्रसाद कोरी, निवासी - म. न. ३२९, हनुमान ताल, खाई मोहल्ला, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वाड, जबलपुर, म.प., ४८२००१ में रहता हूं।
मेरे द्वारा दिनांक २८/०१/२०१४ को QU शॉप स्कीम के अंतर्गत आपकी शाखा सहारा इंडिया सेक्टर कार्यालय डॉक्टर बराट रोड, राईट टाउन जबलपुर से एक लाख रुपए की एफ. डी. की गईं थीं, जिसका कस्टमर आई. डी. क्रमांक ८१२०९४०००२०० है| जिसका सर्टिफिकेट नंबर ६४३००१९१५४६३ हैं। मुझे बच्चो का अध्ययन कार्य हेतु एवम लड़की की शादी करवाना हैं जिस कारण से मुझे पैसों की अति - आव्यशक्ता है।
इस संबंध मे मेरे द्वारा पूर्व में भी दिनाक १९/०६/२०२१ को आवेदन रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रस्तुत कर आपको अवगत कराया गया था, किंतु आज दिनाक तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।पुनः इस आवेदन के माध्यम से आपको अगवत करा रहा हू।
इस संबंध मे मेरे द्वारा पुनः दिनाँक १०/०७/२०२१ को भी पत्र के द्वारा भुगतान हेतु निवेदन किया गया है, किंतु आज दिनांक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गईं हैं। यदी कोई कार्यवाही की गईं हैं तो उस की गईं कार्यवाही से मुझे अवगत करावे।
कृप्या मुझे एफ. डी. की राशि का भुक्तान अतिशीघ्र करने का कष्ट करे, ताकि मैं अपने बच्चो का अध्ययन एवम लड़की की शादी कर सकू।
Sahara Q Shop customer support has been notified about the posted complaint.