| Address: Rampur, Uttar Pradesh, 243701 |
श्रीमान जी निवेदन इस प्रकार है कि मैंने समाजवादी स्वरोजगार योजना के तहत लोन के लिए जिला उद्द्योग रामपुर से आवेदन किया था | जिसमे कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का रोजगार दिखाया था | जिसमे साक्षात्कार के बाद लोन पास हुआ, इसके बाद मेरी फाइल स्टेट बैंक मिलक को भेज दी गई, बैंक कर्मचारी श्री अरुण कुमार जी (जो लोन अधिकारी है )ने रोजगार स्थान का निरक्षण किया और बोले पहले आप अपना फर्नीचर तैयार कीजिये, इसके बाद बैंक में संपर्क करना, जब मैंने फर्नीचर पूरा तैयार करने के बाद बैंक पहुचकर बोला कि मैंने फर्नीचर लगा लिया हैं, आप मेरी लोन कि कारबाही पूरी करो तब अरुण कुमार जी ने यह कहकर टाल दिया कि आपका गांव हमारे बैंक के एरिया में नहीं आ रहा है हम आपका लोन नहीं कर सकते |
जिसके बाद मैंने जिला उधोग रामपुर में संपर्क किया तो उन्होंने यह कर टाल दिया कि हमने आपकी फाइल स्टेट बैंक मिलक को भेज दी है, अब आप जानो हमें कुछ नहीं पता |
इसके बाद मैंने इसकी शिकायत जनसुनवाई में कि जिसका पंजीकरण संख्या [protected] है, इस शिकायत का निस्तारण हुआ और मुझे जिलाउद्योग रामपुर से फ़ोन के द्वारा बुलाया गया
और मेरी फाइल को ठीक से चेक करने के बाद दोवारा स्टेट बैंक मिलक को भेज दिया गया |
स्टेट बैंक मिलक के द्वारा दिनाकं 19/11/2016 को श्री अरुण कुमार जी दोवारा निरक्षण किया और सबोले बिजली बिल दिखाओ छात्रों कि संख्या बताओ इसका रजिस्टर दिखाओ, कंप्यूटर दिखाओ कहाँ है कंप्यूटर | श्री अरुण कुमार जी ने कहा कि बैंक आना, जब हम बैंक गए तब बो बोले अगर लोन करना तो लोन का 20 प्रतिशत मुझे पहले दे देना, आपका लोन कर दूंगा | आपको तो 35 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी जो 70, 000.00 हजार रूपए में से आपको 30000.00 रूपए बच जायँगे आपके पास से क्या जायेगा | इसके बाद मैंने कहा मैं आपको कोई भी पैसा नही दूंगा आपकी हिम्मत कैसे हुई पैसे मांगने कि, आप जैसो ने ही भ्रस्टाचार को बढ़ाया है | मेरी काफी कहा सुनी ही गई, तो मुझसे अरुण कुमार जी बोले कि मैं आपकी फाइल में यह लिखकर भेजूंगा आपने मुझे जान से मारने कि धमकी दी है और कहा मैं पुलिश में तुम्ही रिपोर्ट कर दूंगा तुम्हे पकड़ बाऊँगा | जबकि यह सत्य है कि हमने ऐसा कुछ नही कहा श्री अरुण कुमार जी से जो मानवता के ठेश पहुचे | हमने एहि कहा कि हम कोई पैसा नही देंगे |
श्रीमान जी मैं यह जानना चाहता लोन से पहले यह सब कैसे करलूंगा, जब तक बैंक मुझे लोन नहीं देगा तब तक मैं प्रकिर्या पूरी कैसे कर सकता हूँ | श्रीमान जी किसी योजना के तहत लोन पास होने पर भी किसी को कमीशन दी जायगी |
श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे लोन कि उचित कारबाही करे, नहीं तो मैं इस योजना से बंचित रह जाऊंगा |
सह्धन्यबाद
State Bank of India [SBI] customer support has been notified about the posted complaint.