बैंक आँफ इंडिया शाखा सौरिख जनपद कन्नौज उत्तर प्रदेश IFSC CODE - BKID0007607 के शाखा प्रबंधक द्वारा मेरा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10, 00, 000/-( दस लाख)का लोन सभी आवश्यक कार्रवाई एवं कार्यस्थल का स्थलीय निरीक्षण करके एवं सुविधा शुल्क रुपये 100000/- ( एक लाख रुपयेे) लेने के पश्चात 26/12/2017 को स्वीकृत किया गया।
तत्पश्चात शाखा प्रबंधक द्वारा 05/02/2018 को मेरा टर्म लोन खाता संख्या - [protected] एवं सी सी खाता संख्या - C[protected] खोला गया। परन्तु मेरे टर्म लोन खाते से रुपये 10, 00, 000/-(दस लाख रुपये) के स्थान पर आंशिक भुगतान रुपये 100/-(एक सौ रुपए) ही मेरे बचत खाता संख्या - [protected] में स्थानांतरित किया गया।
तत्पश्चात शाखा प्रबंधक के निर्देशानुसार कार्यस्थल का रुपये 2200/-प्रति माह की दर से 5 वर्ष का किरायानामा 20/02/2018 को दिया गया जोकि शाखा प्रबंधक के पास पत्रावली में संलग्न है।
जवकि शाखा प्रबंधक को यह जानकारी है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मुझे 25%-35% सब्सिडी भारत सरकार से मिलनी है और शाखा प्रबंधक द्वारा मेरे ऊपर दावाव बनाया जा रहा है कि मै सब्सिडी की आधी धनराशि जोकि (125000/--175000/-रुपए) होती है शाखा प्रबंधक को दूं नही तो शाखा प्रबंधक मेरा लोन निरस्त कर देगे। जिसके लिए शाखा प्रबंधक द्वारा मुझे 16/03/2018 को नये कार्यस्थल पर 8 दिवस में निर्माण करने अन्यथा लोन निरस्त करने का नोटिस दिया गया है।
शाखा प्रबंधक द्वारा मुझसे 1, 00, 000/-(एक लाख रुपये) बतौर रिश्वत ली जा चुकी है अब शाखा प्रबंधक मुझे और मेरे परिवार का मानसिक एवं आर्थिक शोषण कर प्रताडित कर रहे हैं। और मेरे लोन पर दुर्भावनापूर्ण तरीके से रोक लगाये हुए हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी की जनहितकारी एवं महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे लोन पर से लगी हुई रोक हटाने एवं शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई करने की कृपा करे।
महान कृपा होगी।
प्रार्थी-
वेंकटेश नारायण शुक्ल
पुत्र श्री जगत नारायण शुक्ल
मोहल्ला संजय नगर
पोस्ट सौरिख
जनपद-कन्नौज उत्तर प्रदेश
पिन-209728
मोबाइल - [protected]
Bank Of India customer support has been notified about the posted complaint.
Name : juned qureshi
Ac no. [protected]
Road no.1, kajiwada mohalla,
Jhunjhunu,
Rajasthan - 333001
I just saw the message and replying to you. This is the 3rd time such case is happening with me. Please do see the cause and resolve it as soon as possible.
Plz sir do something...help me...