| Address: Nagpur, Maharashtra, 440022 |
मैं अमित पिसे, नागपुर, महाराष्ट्र से
मैं हमेशा पतंजलि की शॉप से सामान खरीद ता हूँ, स्वदेशी दुकान गोपालनगर ३रा बस स्टॉप, नागपुर से, दुकानदार मुझे हमेशा चिल्लर के ३ या ५ रु बजाये चॉक्लेट देता था, मैं भी उसकी मज़बूरी समज कर रख लेता था ! कल मैंने फिर से शॉप से कुछ चीजे खरीदी उसको बोलै भी अगर आप के पास paytm होंगा तो मैं उससे पे करता पर उसने नहीं कह कर फिर ३ चॉक्लेट थमा दी !
आज फिरसे मैं उसकी शॉप में गया & १३२ बिल में मैंने उसे २ रु के जगह उसकी २ चॉक्लेट दिए तो उसने लेने से मना कर दिया ! मुझे कहा देना हैं तो चिल्लर दो।
ये कहा का न्याय तुम चॉक्लेट को पैसे मान कर चला लेते हो अगर हम यही चॉक्लेट तुम्हे return करे तो लेने से इंकार करते हो।
बहुत सी पतंजलि में कैशलेस सुविधा नहीं हैं मैं चाहता हूँ की सभी दुकानों में कैशले option भी हो। बाबा रामदेव से निवेदन हैं कम से कम उनके पतंजलि में इसकी शुरवात तो करे। समाज में एक अच्छी आदत लगाए।
जय हिन्द
Patanjali Ayurved customer support has been notified about the posted complaint.