श्रीमान,
मुख्य प्रबंधक,
सर, जोधपुर से जयपुर तक चलने वाली बस, जिसका नंबर RJ-09-PA-4818 है, इस बस के ड्राइवर ने, (जिसका नाम हीरालाल है) 7:40 पे ब्यावर से चलके 10:10 पे किशनगढ़ से कुछ दूरी पर चलके एक होटल पर 50 मिनिट का ब्रेक लिया, जिससे बस में बैठी सभी सवारियों को परेशानी हुई, और जब सवारियों ने ड्राइवर से कहा कि ज्यादा देर मत लगाओ चलने में तो ड्राइवर ने सवारियों के साथ गली गलोच करना शुरू कर दिया। और सभी का कहना है कि ड्राइवर ने उस होटल पे ड्रिंक भी की है और ड्रिंक करके गाड़ी चला रहा है।
आपसे निवेदन है कि कृपया ऐसे ड्राइवर पर थोड़ा ध्यान दे जिससे जनता को परेशानी न हो।
धन्यवाद।
Rajasthan State Road Transport Corporation [RSRTC] customer support has been notified about the posted complaint.