श्रीमान जी,
मैं श्रीमती रजनी रायकवार पत्नी श्री कैलाश रायकवार निवासी- 95 kammod नगर, रॉयल सिटी के पास, लहरगिर्द, झाँसी की हूँ।
मेरे मकान के ऊपर से हाईटेंशन तार 11000 वाट निकला है और जब भी बिजली कड़कती है तो खतरा बना रहता है कि बिजली हमारे मकान के ऊपर न गिर जाए, मैं और मेरा परिवार हमेशा भयग्रस्त रहता है।
अतः बिजली विभाग, झाँसी से विनम्र निवेदन है कि मेरे मकान के ऊपर से हाईटेंशन तार 11000 वाट हटवाने की कृपा करे जिससे में और मेरा परिवार मकान में भयमुक्त निवास कर सकें।
प्रार्थी
श्रीमती रजनी रायकवार
पत्नी कैलाश रायकवार
95, kammod नगर, रॉयल सिटी के पास,
लहरगिर्द, झाँसी।
[protected]
Uttar Pradesh Power Corporation [UPPCL] customer support has been notified about the posted complaint.