| Address: Sagar, Madhya Pradesh, 47002 |
महोदय जी,
मेने १८ अगस्त २०१७ को अमेज़न के ऑनलाइन साइड पर ब्लू बर्ड कंप्यूटर को कैनन २९०० बी का आर्डर किया था जिसकी कीमत ११०९९ थी इसमे मेने १००९९ की पेमेंट आपने क्रेडिट कार्ड द्वारा और १००० की पेमेंट अमेज़न के गिफ्ट कार्ड द्वारा की थी इनके द्वारा मुझे ३० अगस्त २०१७ तक डिलेवरी देने को कहा गया था, लेकिन यह प्रिंटर इनके द्वारा तय समय तक नहीं दिया गया साथ ही इसमे इन्होने जो कोरिर का न दिया गया था यह गलत प्रदान किया गया था मेने इन्हे फ़ोन करके पूछा भी लेकिन इनका एक ही जवाब था की २४ घंटे में आप को बातया जायेगा महोदय में इनके द्वारा बताये गये कोरिरर मधुर कोरिरर पर पता किया तो वहा पर मुझे बाताया गया की यह कोरिरर न गलत हे, उसके बाद मेने इनके प्रतिनिधि से बात की तो एक ही बात बोलते रहे की मेने आपकी शिकयात दर्ज कर लि आप २४ से ४८ घंटे हमारा सेलर (ब्लू बर्ड कंप्यूटर ) आप को फ़ोन करेगा, लेकिन उसका कोई फ़ोन नहीं आया अत: मेने दूसरा प्रिंटर बाज़ार से ले लिया क्योकि मेरे बच्चो के पेपर चल रहे थे और मेने १ सितम्बर को इनका A To Z क्लेम फाइल कर दिया और उसमे साफ लिखा की आपके सर्विस बेकार होने के कारण में ये क्लेम फाइल कर रहा हूँ आप मेरे पेसे मेरे अकाउंट में वापिस कर दे, इनकी तरफ से मेल आया की आप को २ सप्ताह में आपका क्लेम मिल जायेगा महोदय मेने १४ सितंबर तक इनका इंतजार किया और उसके बाद इनके सुपेर्वैजर मोनिका जी से फ़ोन पर बात की तो इनका मुझे मेल आया की आपको एक सप्ताह में आपका पैसा मिल जायेगा इसके बाद में फ़ोन पर बात की तो हर बार बोलो जाता हे की आप को एक सप्ताह का समय लगेगा साथ ही मेने इनको तीन बार रीमिंदर लेटर भी भेजे, महोदय जी दिनाक २२ सितम्बर को इनका एक सप्ताह भी पूरा हो गया लेकिन इनके द्वारा मेरे पेसे वापिस नहीं किया गया, इनके द्वारा मुझेसे धोखा किया गया धोखे से मेरे पेसे लिए साथ ही प्रिंटर की कीमत भी जाएदा वसूल की गयी वाही प्रिटर मुझे बाजार में ८७०० रुपए का मिला जो इन्होने मुझे ११००० रुपये में बेचा,
महोदय जी इनके द्वारा मेरे साथ धोका किया गया और धोके से मेरे से पेसे ले लिए गये कीमत भी जाएदा लि गयी और एक माह से मेरे ११००० रुपए इन्होने ले रखे जो ये देने का नाम नहीं ले रहे महोदय जी ये पेसे मेने क्रेडिट कार्ड से लिए थे जिसका मुझे पेमेंट भी करना यदि में पेमेंट नहीं करता हूँ तो इसकी मुझे भरी पेनल्टी लगेगी, साथ ही पिछले एक माह से मेरे मानिसिक उत्पीडन हो रहा हे अतः आप से निवेदन ही इन्होने जो धोखा धडी की हे वह किस और के साथ न करे तो इनको भारी से भरी जुर्माना किया जाये ता की ये सबक ले सके,
ramesh trivedi
behind govind singh rajpoot home
seema Nagar colony madhukar shah vard sagar (m.p)
mob- [protected]
Amazon India customer support has been notified about the posted complaint.
Sep 21, 2017
Doos Ahmad's response Philips trimmer has not been received till date. payment has already been paid through c/card
Oct 07, 2017
Updated by rameshtrivedi2017 this money not received till at now
not good as per the market standard Price is also too high. I have bought the Women Printed Plazzo Rs. 384.
I have speak to the Amazon care so many times but they refused to pick the Products.
Thank
Md Fahim Khan
Mob-[protected]
Email- fahim.[protected]@randstad.in