| Address: New Delhi, Delhi, 110062 |
दिनांक :21/08/2018
सेवा में, दिल्ली जल बोर्ड,
दिल्ली नगर निगम,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है मैं i – ii block madangir नई दिल्ली -62, आपको अवगत कराना चाहता हु मैंने करीब एक हफ्ते पहले (16 august 2018) डेल्ही बोर्ड मेंने शिकायत की थी [complaint no.[protected],[protected]] की हमारे घर में 16 august 2018 पानी की पूर्ति नियमित रूप नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से मैं और मेरे घर वाले बहुत परेशान है हमारे घर पानी आ नहीं रहा है वो भी बदबूदार गन्दा पानी जिस की वजह से हमको बहुत दूर से पानी लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।।
लेकिन अभी तक मेरी शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है हम लोग अभी भी बहार दूर दूर से पानी भर कर अपना गुज़ारा कर रहे है आपसे बिनती है की कृपा करके मेरी शिकायत पर कार्य करवाया जाये और पानी की शिकायत को जल्द से जल्द दूर करे ।।
अंतः आपसे निवेदन है कि इस समस्या का निदान शीग्र अति शीग्र करवाने का प्रयत्न करे आपकी अति कृपा होगी।।
धन्यवाद
Ashok kumar
I - iind block, madangir
New delhi 110062
Delhi Jal Board customer support has been notified about the posted complaint.
We the resident of Dayanand Colony are facing this problem for a long time and inspite of several complaints, no action has been taken in this regard.
Further, the water supply timing is also very irratic...please inform us the exact time of water supply.
Thanks
Sanjay