| Address: New Delhi, Delhi, 110030 |
| Website: www.delhijalboard.nic.in |
सेवा में, दिनांक :7/10/16
दिल्ली जल बोर्ड,
दिल्ली नगर निगम,
440/A-2,
साकेत, नई दिल्ली-30
महोदय,
सविनय निवेदन यह है मैं के.के. चक्रवर्ती 178/M/38A/2, वार्ड नं 2, महरौली, नई दिल्ली -30, मोबाइल नं [protected] आपको अवगत कराना चाहता हु की हमारे घर में विगत डेढ़ माह से पानी की पूर्ति नियमित रूप नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से मैं और मेरे घर वाले बहुत परेशान है हमारे घर पानी आ नहीं रहा या तो बहुत काम मात्रा (1-2 बाल्टी ) मिल रहा है वो भी बदबूदार गन्दा पानी जिस की वजह से हमको बहुत दूर से पानी लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।।
अंतः आपसे निवेदन है कि इस समस्या का निदान शीग्र अति शीग्र करवाने का प्रयत्न करे आपकी अति कृपा होगी।।
धन्यवाद
के.के. चक्रवर्ती
(मेहरौली निवासी)
Delhi Jal Board customer support has been notified about the posted complaint.
Please see to it as soon as possible