| Address: SK-79 E SHASTRI NAGAR GHAZIABAD, Ghaziabad, Uttar Pradesh, 201002 |
प्रतिष्ठामें, दिनांक : 27.08.2019
श्री मान प्रधान मंत्री महोदय
भारत सरकार
विषय: "स्वच्छ भारत मिशन", के अंतर्गत-नालियों और सड़को की सफाई न होने के सम्बन्ध में!
महोदय,
यह हमारा सौभाग्य हे की हमे आपके जैसे बहुमुखी प्रतिभा के धनि व्यक्ति के नेतृत्व में - अपने देश को विकासशील विकास धारा से एक विकसित राष्ट्रीय के रूप में देखने का जो अवसर मिला आपने न केवल साफ़-सफाई पर ही ध्यान दिया अपितु - प्रत्येक पहलू को ध्यान मंन रखा हे, जिसके लिए में आपका आभार प्रकट करता हु, ईश्वर आपको दीर्घायु करे!
आपको पत्र के माध्यम से निम्न प्रकार से सूचित कर रहा हु!
1. ग़ज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश का एक विकसित शहर में से एक हे, और अपनी व्यापारिक विषेशता के कारन देश-दुनिया में अपना एक विशेष स्थान लिया हुआ हे!
2. यधपि आज कल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम गाजियाबाद के सम्लित प्रयाशो से - नगर में साफ-सफाई और कूड़ा उठाने के लिया - डोर तो डोर व्यवस्था को अम्ल में लाया जा रहा हे!
3. उपरोक्त व्यवस्था के उपरांत भी - नगर में ही - बालाजी एन्क्लेव, एन. डी. आर. ऍफ़. रोड, गोविंदपुरम एवं आस-पास की कलोनीयो में, क्लोनियो के अंदर सड़को और नालियों में - गन्दा पानी, कूड़ा के ढेर आय दिन पड़ा रहता हे / परिणाम स्वरूप -कालोनियों की नालियों के गन्दा पानी की साफ-सफाई न होने पर, वहा के कालोनियों में रहने वाले बच्चो-बुढो और अन्य व्यक्तियों, जिनकी वर्तमान आबादी लगभग २ लाख हे, को महा मरी फैलने का खतरा बना हुआ हे!
4. बालाजी एन्क्लेव से ही सटा हूवा एक सिटी पार्क बना हुआ हे, जिसका निर्माण - गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कराया था, जिसका मुख्या गेट विपरीत दिशा में और कालोनी से काफी दूर होने के कारन - सिटी पार्क का किसी भी प्रकार का लाभ कालोनी निवासियो को नहीं मिल पाता हे और इस प्रकार से यहाँ के निवासियो को स्वास्थ लाभ से वंचित रहना पड़ता हे, अतः आपसे प्रार्थना हे की आप - कालोनी में अस्थायी गेट को स्थायी रूप से बनाकर स्थानीय लोगो की समस्या का निदान करे! क्योकि आपकी सरकार "सबका साथ सबका विकास" में विश्वाश करती हे! और आपने सभी को अपना घर दिलाने का भी एक संकल्प लिया है, जिसके लिए प्रयासरत है! हमारी परम्परा! "वृक्ष कभू न फल भके, नदी न सींचे नीर परमार्थ के कारण साधुन धरा शरीर!!" फिर जब परमात्मा ने जो व्यवस्था बनाई हे आपको उसी के अनुसार - सिटी पार्क में - बालाजी कॉलोनी की तरफ भी गेट का निर्माण करके स्थानीय जनता को भी लाभ देने की कृपया करे!
भवदीय
नरेश कुमार (अधिवक्ता)
राष्ट्रीय सचिव - राष्ट्रीय जन संघ, भारत
Address : sk-79-e, shastri nagar गा.बाद, उत्तरप्रदेश - २०१००२
प्रतिलिपि प्रेश्रित दूरभाष - [protected]
श्री मान मुख्या मंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार
श्री मान जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद
श्री मान उपाध्यक्ष महोदय, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
श्री मान अध्यक्ष महोदय, नगर निगम गाजियाबाद
Ghaziabad Development Authority [GDA] customer support has been notified about the posted complaint.
I reside in Dilshad Extension 2, Ghaziabad. We are getting bad water from government supply. The water stinks like sewage water and most of the times it is dirty and black! This has continued from past 2-3 months! Fed up with the service provided by the UP government, need urgent attention on the issue.
Thanks,
Jasleen