| Address: Ghaziabad, Uttar Pradesh, 201002 |
सेवा में,
श्री मान प्रबंधक जी
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
गाजियाबाद
महोदय,
मैं कविनगर, जे ब्लाँक का निवासी हूँ। मैं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को हरित पट्टी के विकास के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ।
महोदय, आपको अवगत कराना है कि आपके विभाग द्धारा सर्वोदय हास्पिटल के सामने जो हरित पट्टी बनायी गयी थी, उसको कुछ अज्ञात लोगों ने जगह जगह से तार व खंभों की रोक को हटाकर, आने-जाने के लिए रास्ते बना लिये हैं, बैठने के लिए जगह बना ली हैं, कई जगह तो उन्होंनें पेड़-पौधो को ही उखाड़ दिया हैं, अर्थात् हरित पट्टी को पूर्णतया क्षति ग्रस्त कर दिया हैं। जिसके कारण क्षेत्र में असमाजिक गतिविधियाँ हो रही हैं। क्षतिग्रस्त हरित पट्टी पर बैठकर ये लोग देर रात तक मंदिरा पान करते हैं, धूम्रपान करते हैं, स्मैक पीतें हैं और पत्ते खेलतें हैं। जिसकी वजह से सर्वोदय हास्पिटल की सर्विसलाइन का माहौल बहुत ज्यादा खराब हो गया हैं।
महोदय, एक तो हमारे क्षेत्र जे ब्लाँक में हरित पट्टी का विकास अन्य ब्लाँको की अपेक्षा पहले ही कम हुआ था और रही सही कसर इन अज्ञात लोगो ने पूरी कर दी हैं।
कृप्या इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
आपका जे ब्लाँक निवासी
Ghaziabad Development Authority [GDA] customer support has been notified about the posted complaint.
Photo attached for reference