दिनांक : 29.03.2018
सेवा में,
उपाध्यक्ष महोदया,
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
विकास पथ, गाजियाबाद, (उत्तर प्रदेश)
विषय : अनाधिकृत निर्मित छत को हटाना / गिराना i
संदर्व : (I) मेरा शिकायत पत्र दिनांक 21.02.2018 जिसमे मैने अपने ऊपर a -
225/a, फर्स्ट फ्लोर, लाजपत नगर साहिबाबाद, पर रहने वाले श्री धीरेन्द्र प्रसाद
द्वारा निर्मित अनाधिकृत छत के निर्माण को गिराने / हटाने की शिकायत की
हुई है i
(Ii) उपर्युक्त शिकायत के लिए पुनः मेरा रिमाइंडर शिकायत पत्र दिनांक
06.03.2018
महोदया,
मैं भवन संख्या a-225, ग्राउंड फ्लोर, लाजपत नगर, सेक्टर - 4, साहिबाबाद - 201005, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में आपका अधिकृत निवासी हूँa (संकेत के लिए मेरे नाम दर्ज परपत्र की छाया प्रति सलंगन है) i
महोदया, मेरी उपर्युक्त संदर्व शिकायत पर आपने संज्ञान लिया, इसके लिए मैं आपका तहदिल से शुक्रियादा करता हूँ i आपकी आज्ञा अनुसार, प्रवर्तन जोन - 7 से gda टीम दिनांक 05.03.2018 को मुआने पर आई और
(A) श्री धीरेन्द्र प्रसाद को निर्देश दिए की फ्रंट साइड छत (जो की अनाधिकृत निर्मित है) के जर्जर हुए खम्बे को हटाकर नया खम्बा डाले जिससे छत टूटने से बच जाये एवं मुझे और मेरे परिवार को नीचे किसी जान माल का नुकसान न हो i
(B) इसी छत के ऊपर टाइल्स लगाने के निर्देश भी दिए जिससे छत के नीचे आने वाली सीलन बंद हो जाये, इन दोनों कार्यों को पूर्ण करने की लिए gda टीम ने श्री धीरेन्द्र प्रसाद को एक महीने की समय सीमा दी i
महोदया, परन्तु gda टीम वापस जाने के तुरंत बाद फिर से श्री धीरेन्द्र प्रसाद ने मेरे को गाली गलोच किया और मेरे साथ मारपीट की, जिसकी सूचना मैंने तुरंत उसी समय gda टीम अवर अभियंता श्री रामा नन्द जी को उनके whatshap no.[protected] पर msg किया की श्री धीरेन्द्र प्रसाद ने आपके निर्देश का पालन नहीं किया और अब मैं आपसे इस अनाधिकिरित छत के निर्माण को गिराने की गुजारिश करता हूँ, (जिसकी प्रार्थना मैंने अपने उपर्युक्त संदर्व शिकायत पत्र दिनांक 21.02.2018 में किया हुआ है) i
महोदया, जैसे की मैंने ऊपर उल्लेख किया की gda टीम के निर्देश का पालन नहीं हुआ, मेरे
को गाली गलोच कि गई और मेरे साथ मारपीट की गई, मेरी आपसे पुनः प्रार्थना है की मेरी
निम्नलिखित शिकायतों का निवारण अति शीग्रह किया जाये i
1. जब मैंने अपने इस फ्लैट (A-225, ग्राउंड फ्लोर, लाजपत नगर, साहिबाबाद) को ख़रीदा था तो इसके आगे फ्रंट साइड में खाली जगह पर एक अनाधिकृत छत का निर्माण किया हुआ था, जिसका एक पिलर अब जर्जर स्तिथि में बना हुआ है जिससे यह अनाधिकृत छत कभी भी गिर सकती है, और मुझे और मेरे परिवार को जान माल की हानी हो सकती है, अतः इस अनाधिकृत छत को अति शीग्रह हटाया / गिराया जाए i
2. श्री धीरेन्द्र प्रसाद (A-225/a, फर्स्ट फ्लोर) ने अनाधिकृत तरीके से जीने में लोहे का बड़ा गेट और छत में भी लोहे का दरवाजा लगा दिया है, इन दोनों जगह पर ज्यादा तर समय पर ताला लगा देते है, जिससे आने जाने में असुभिधा रहती है, अतः मेरी आपसे बिनर्म प्रार्थना है की इस अनाधिकिरित निर्मित लोहे के गेट को हटाया जाए जिससे हमे आने जाने में सुबिधा हो जाए i
धन्यबाद, इति आपके अति शीघ्र कारवाही की प्रतीक्षा में
प्रार्थी,
केशव कुमार ढौंडियाल (Mobile no:[protected]
A-225, ग्राउंड फ्लोर, लाजपत नगर, सेक्टर - 4,
साहिबाबाद - 201005, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
Ghaziabad Development Authority [GDA] customer support has been notified about the posted complaint.
Plot No 603, Shakti khand 3, Indirapuram, Ghaziabad.