| Address: Ranchi, Jharkhand, 834001 |
सेवा में, तिथि : 16.06.2018
एचडीबी मैनेजमेंट
रांची, झारखंड।
महोदय
मैं गोविंदा कुमार, पिता- सुरेश बैठा, पता- आदर्श नगर, कोकर, रांची, झारखंड का निवासी हूं। बरियातू रोड के सुविधा मार्ट स्थित जिओ स्टोर में काम करनेवाला विकास कुमार, पिता- स्व. राम झा ने मोबाइल फाइनेंस कराने के नाम पर मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड और चेक लेकर मेरे साथ फर्जीवाड़ा किया है। उसने कंपनी को रिक्वेस्ट भेजने के नाम पर रांची के डंगराटोली चौक स्थित रिलायंस डिजिटल में ले जाकर मेरे हाथ में मोबाइल (Samsung –a 8+, जिसकी कीमत 34990/- है) पकड़ा कर मेरा फोटो भी खींच लिया। इसके बाद मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है कि उसने क्या खेल किया। मुझे शॉक तब लगा, जब मेरे नाम से एचडीबी के लोन नंबर 4449700 के तहत जुलाई से हर माह ईएमआई के रूप में 3000/- रुपए का भुगतान करने का मैसेज आया।
आरोपी विकास कुमार ने मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री दिलाने के नाम पर मेरे अलावा कई और लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने रांची के बरियातू थाने में 06.06.2018 को एफआईआर दर्ज कराई है। इसका केस नंबर 158/18 है। आप इसकी डिटेल थाने से प्राप्त कर सकते हैं। सर, पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसलिए ईएमआई के लिए मुझपर दबाव नहीं बनाया जाए।
जो मोबाइल मेरे नाम पर दिखाया जा रहा है प्रार्थी
उसका imei नंबर है [protected] govinda kumar
मोबाइल नंबर - [protected]
HDB Financial Services customer support has been notified about the posted complaint.
Jun 16, 2018
Updated by [email protected] Fir copy
registed bariyatu p.s case no : 158/18