Jul 24, 2022
Updated by n4nitinjain सेवा में,
बी एस ई एस प्रमुख,
बिजली विभाग,
बीएसई राजधानी, जनकपुरी पश्चिमी दिल्ली ११००५९
दिनांक: १०/ ०७/ २०२२
निवेदन कर्ता: नितिन कुमार जैन (एस-१६&१७/३, एस-ब्लॉक, विजय विहार उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली)
विषय: लो वोल्टेज सप्लाई की शिकायत
आदरणीय सर/मैडम,
मैं एस-१६&१७/३ एस-ब्लॉक, विजय विहार का निवासी हू और मेरा नाम नितिन कुमार जैन है।
मैं यह पत्र हमारे स्थान यानी एस-ब्लॉक, विजय विहार, उत्तम नगर पर कम वोल्टेज बिजली आपूति॔ के बारे में शिकायत करने के लिए लिख रहा हूँ। हम पिछले ३ वषो॔ से इस मुसीबत का सामना कर रहे हैं ।
कम वोल्टेज एक समस्या पैदा कर रहा है, क्योिक हम बिजली उपकरण जैसे एयर कंडीशनर, फ्रिज,
एयर कूलर, आिद का उपयोग करने में असमथॆ हैं। इस मामले की शिकायत हम पहले भी कर चुके हैं लेकिन
अभी तक कोई कार्रयवाई नही हुई है।
मेरा आपसे अनरोध है कि कृपया इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की कृपा करें।
मैं आपका अत्यिधक आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
नितिन जैन (नाम)
[protected]